facebookmetapixel
October Bank Holidays List: त्योहारी मौसम में बैंक बंद! जानें कब-कब रहेगी छुट्टी; देखें RBI की हॉलिडे लिस्टकेबल एंड वायर सेक्टर के इन 2 स्टॉक्स पर रखें नजर, दमदार ग्रोथ आउटलुक पर मोतीलाल ओसवाल बुलिशउत्तर प्रदेश में 34,000 करोड़ रुपये के रक्षा और एयरोस्पेस निवेश दर्जकेंद्र ने संसदीय समितियों का कार्यकाल दो साल करने का दिया संकेतशैलेश चंद्रा होंगे टाटा मोटर्स के नए एमडी-सीईओ, अक्टूबर 2025 से संभालेंगे कमानदिल्ली बीजेपी का नया कार्यालय तैयार, PM Modi आज करेंगे उद्घाटन; जानें 5 मंजिला बिल्डिंग की खास बातेंAtlanta Electricals IPO की बाजार में मजबूत एंट्री, ₹858 पर लिस्ट हुए शेयर; हर लॉट ₹1983 का मुनाफाJinkushal Industries IPO GMP: ग्रे मार्केट दे रहा लिस्टिंग गेन का इशारा, अप्लाई करने का आखिरी मौका; दांव लगाएं या नहीं ?RBI MPC बैठक आज से, दिवाली से पहले मिलेगा सस्ते कर्ज का तोहफा या करना होगा इंतजार?NSE Holidays 2025: अक्टूबर में 3 दिन बंद रहेंगे बाजार, 2 अक्टूबर को ट्रेडिंग होगी या नहीं? चेक करें डीटेल

सांसत में फंसी निर्यातकों की जान, भारतीय माल पर 25 फीसदी आयात शुल्क के ट्रंप की घोषणा से मचा हड़कंप

मुरादाबाद के निर्यातकों को 1,500 से 2,000 करोड़ रुपये की चपत लग सकती है क्योंकि यहां के उत्पादों का सबसे बड़ा खरीदार अमेरिका ही है।

Last Updated- July 31, 2025 | 10:47 PM IST
Trump Tarrif

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारतीय वस्तुओं पर 25 फीसदी शुल्क और जुर्माने का जो झटका दिया, उससे छोटे भारतीय निर्यातक खास तौर पर हिल गए हैं। उत्तर प्रदेश में कानपुर के चमड़ा और वाराणसी के रेशम कारोबारियों की जान सबसे ज्यादा सांसत में है। दोनों शहरों के लिए अमेरिका को होने वाले निर्यात पर 25 फीसदी शुल्क का मतलब ऑर्डर, मुनाफे और रोजगार में कमी है। इसलिए कारोबारी केंद्र सरकार से जल्द हस्तक्षेप कर रियायत मांगने का अनुरोध कर रहे हैं। हालांकि ट्रंप की इस कार्रवाई की मार पीतल, कांच से लेकर आम के कारोबारियों तक हर किसी पर पड़ रही है मगर उन्हें शायद उतनी गहरी चोट नहीं लगेगी, जितनी चमड़े और रेशम कारोबारियों पर पड़ सकती है। कानपुर से ही सालाना 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का चमड़े का माल निर्यात होता है, जिसमें से 25 फीसदी अमेरिका जाता है।

अटकेंगे निर्यात के ऑर्डर!

चमड़ा कारोबारी मान रहे हैं कि कम से कम 100 करोड़ रुपये का जो माल अगस्त में ही निकलने वाला था, उसके ऑर्डर अब रुक सकते हैं। कारोबारी हेमंत राजा ने बताया कि पिछले दो दिने से ही ऑर्डर देने वाले दाम घटाने या शुल्क की 13-13 फीसदी चोट सहने की बात कहने लगे हैं। जिन कंपनियों ने ऑर्डर दिए हैं, वे अब दबाव बना रही हैं कि शुल्क का आधा हिस्सा भारत से माल भेजने वाले उठाएं वरना ऑर्डर रोक देंगे। इस तरह की शर्तों ने निर्यातकों को परेशान कर दिया है।

सिल्क, कालीन में घटेगा कारोबार, रोजगार

वाराणसी से रेशम यानी सिल्क के जाने माने निर्यातक रजत मोहन पाठक का कहना है कि शुल्क लगने से धंधे में कमी आना स्वाभाविक है। लागत पर बात ठनेगी और पहले से ही मार्जिन घटा रहे निर्यातक उसे और नीचे ले गए तो घाटा झेलना पड़ेगा। साथ ही शुल्क लगने से भारतीय उत्पाद महंगे होंगे तो अमेरिकी उपभोक्ता दूसरे विकल्प तलाशेंगे, जिसके भारतीय कारोबारियों को और भी घाटा होगा। पाठक को लगता है कि 50 फीसदी शुल्क से वाराणसी ही नहीं आसपास के कई जिलों के हजारों बुनकरों, कारीगरों, निर्यातकों की आजीविका पर संकट आएगा। उत्तर प्रदेश के भदोही में हाथ से बुने जाने वाले कालीनों का भी अमेरिका ही बड़ा खरीदार है। भारी-भरकम शुल्क का असर इन पर भी पड़ेगा।  

चोट खाएगा मुरादाबाद का पीतल

मुरादाबाद के पीतल कारोबारी और द हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के सचिव सतपाल ने बताया कि अनिश्चितता देखते हुए इस साल ऑर्डर कम ही आए थे। खरीदार भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता होने का इंतजार कर रहे थे। मगर समझौते की जगह 25 फीसदी शुल्क लगने से मुरादाबाद के निर्यातकों को 1,500 से 2,000 करोड़ रुपये की चपत लग सकती है क्योंकि यहां के उत्पादों का सबसे बड़ा खरीदार अमेरिका ही है। शुल्क लगने के बाद वहां से ऑर्डर मिलना और भी मुश्किल हो जाएगा।

 मध्य प्रदेश में भी गहराई चिंता

मध्य प्रदेश से सोयाबीन और उसके बने उत्पाद, एल्युमीनियम, कपास, बासमती चावल, फार्मा उत्पाद और ज्वैलरी का खासा निर्यात होता है। अमेरिका यहां की कंपनियों और निर्यातकों के लिए अहम ठिकाना है। भोपाल, मंडीदीप, देवास जैसे औद्योगिक क्षेत्र खास तौर पर फार्मा, वाहन पुर्जों, वस्त्र तथा आभूषणों में अमेरिका पर काफी निर्भर हैं। निर्यातकों को इस बात की चिंता है कि 25 फीसदी शुल्क लगने के बाद राज्य से निर्यात होने वाले सोयाबीन और कृषि उत्पाद महंगे हो जाएंगे। एसोसिएशन ऑफ ऑल इंडस्ट्रीज, मंडीदीप के मुताबिक भोपाल और मंडीदीप में फार्मा कंपनियों को मार्जिन पर चोट पड़ने का खटका सता रहा है तो इंदौर और भोपाल क्षेत्र के आभूषण निर्माता अमेरिका से ऑर्डर में गिरावट का सामना कर सकते हैं।

दिल्ली के निर्यातकों की बढ़ेंगी मुश्किलें

राजधानी इंजीनियरिंग उत्पादन निर्यात करने वाली मंगला हैंडल्स की साझेदार सपना गुप्ता का कहना है कि शुल्क लगने से जो घाव हो रहा है, रूस से तेल खरीदने के कारण लगने वाला जुर्माना उस पर नमक का काम कर रहा है। शुल्क तो 25 फीसदी ही लगना है मगर जुर्माना कितना लगेगा, अभी किसी को पता ही नहीं है। ऐसे में अमेरिका के साथ व्यापार ऊहापोह में फंस गया है, जिससे नए ऑर्डर मिलने में दिक्कत आएगी। दिल्ली से परिधान निर्यात करने वाले सुधांशु बंसल ने कहा कि उनकी फर्म यूरोप में निर्यात पर ज्यादा जोर देती है। मगर वहां सुस्ती होने की वजह से अभी अमेरिका में संभावनाएं तलाशी जा रही थीं। मगर तगड़ा शुल्क लगने से वहां निर्यात करना भी मुश्किल हो गया है।

First Published - July 31, 2025 | 10:42 PM IST

संबंधित पोस्ट