facebookmetapixel
Apple ने भारत में बनाई एंकर वेंडर टीम, ₹30,537 करोड़ का निवेश; 27 हजार से अधिक को मिलेगा रोजगारप्राइवेट बैंक बने पेंशन फंड मैनेजर, NPS निवेशकों को मिलेंगे ज्यादा विकल्पअश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगा

मध्यावधि में सुस्त रहेगी अर्थव्यवस्था

Last Updated- December 12, 2022 | 9:46 AM IST

फिच रेटिंग के मुताबिक कोविड-19 संकट के बाद अर्थव्यवस्था में आई सुस्ती के बाद भारत वित्त वर्ष 2022 में मजबूत वापसी करेगा। उसके बाद वित्त वर्ष 23 से 2025-26 तक भारत की वृद्धि दर सुस्त होकर 6.5 प्रतिशत के आसपास रहेगी। रेटिंग एजेंसी ने एक नोट में कहा है कि आपूर्ति में व्यवधान और मांग में कमी और वित्तीय क्षेत्र की स्थिति खराब होने के कारण संकट समाप्त होने के बाद भी भारत की वृद्धि दर महामारी से पूर्व के स्तर से नीचे रहेगी।
कोविड-19 के कारण लॉकडाउन और सीमित प्रत्यक्ष वित्तीय समर्थन के कारण भारत में मंदी की स्थिति दुनिया में सबसे गंभीर है। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘हमारा अनुमान है कि 2021-22 में भारतीय अर्थव्यवस्था 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करेगी। चालू वित्त वर्ष 2020-21 में देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 9.4 प्रतिशत की गिरावट आएगी।’
सरकार के पहले अग्रिम अनुमान के मुताबिक भारत की जीडीपी में 7.7 प्रतिशत संकुचन होगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था में 7.5 प्रतिशत संकुचन का अनुमान लगाया है।
नोट में कहा गया है कि प्रभावी तरीके से टीकाकरण से वृद्धि को समर्थन मिलेगा, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी संकट खत्म होने के बाद भी जीडीपी का स्तर महामारी के पहले के स्तर से नीचे बना रहेगा।
फिच रेटिंग्स ने कहा कि कोविड-19 संकट शुरू होने से पहले ही भारतीय अर्थव्यवस्था नीचे आ रही थी। 2019-20 में जीडीपी की वृद्धि दर घटकर 4.2 प्रतिशत पर आ गई थी। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 6.1 प्रतिशत रही थी।
इसने कहा है, ‘मौजूदा मंदी का लंबा असर रहेगा।’ संकट का मतलब है कि निवेश में वृद्धि अगले कुछ वर्षों तक कम रहेगी और पूंजी का संचय सुस्त होने के कराण आपूर्ति की ओर से वृद्धि कम रहेगी।
फिच रेटिंग ने अनुपमान लगाया है कि वित्त वर्ष 21 में निवेश में 14 प्रतिशत की गिरावट आएगी, जो आधार पक्ष में होने और स्वास्थ्य संकट घटने से वित्त वर्ष 22 में बढ़कर 18 प्रतिशत हो सकता है। बहरहाल उसके बाद के वर्षों मं निवेश में वृद्धि सुस्त होकर करीब 6 प्रतिशत रह सकती है।
बैलेंस शीट दुरुस्त करने की कवायद और फर्में बंद होने की वजह से निवेश की मांग कम होने की संभावना है। एजेंसी ने कहा है, ‘अस्थिर वित्तीय व्यवस्था के कारण कर्ज की आपूर्ति सीमित रहना निवेश में एक और व्यवधान है। बैंकिंग क्षेत्र में पहले ही संकट है, जिससे कर्ज का आवंटन प्रभावित होगा।’

First Published - January 14, 2021 | 11:05 PM IST

संबंधित पोस्ट