facebookmetapixel
अगले पांच साल में डिफेंस कंपनियां R&D पर करेंगी ₹32,766 करोड़ का निवेश, रक्षा उत्पादन में आएगी तेजीEPFO Enrolment Scheme 2025: कामगारों के लिए इसका क्या फायदा होगा? आसान भाषा में समझेंउत्तर प्रदेश में MSMEs और स्टार्टअप्स को चाहिए क्वालिटी सर्टिफिकेशन और कौशल विकासRapido की नजर शेयर बाजार पर, 2026 के अंत तक IPO लाने की शुरू कर सकती है तैयारीरेलवे के यात्री दें ध्यान! अब सुबह 8 से 10 बजे के बीच बिना आधार वेरिफिकेशन नहीं होगी टिकट बुकिंग!Gold Outlook: क्या अभी और सस्ता होगा सोना? अमेरिका और चीन के आर्थिक आंकड़ों पर रहेंगी नजरेंSIP 15×15×15 Strategy: ₹15,000 मंथली निवेश से 15 साल में बनाएं ₹1 करोड़ का फंडSBI Scheme: बस ₹250 में शुरू करें निवेश, 30 साल में बन जाएंगे ‘लखपति’! जानें स्कीम की डीटेलDividend Stocks: 80% का डिविडेंड! Q2 में जबरदस्त कमाई के बाद सरकारी कंपनी का तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सUpcoming NFO: अगले हफ्ते होगी एनएफओ की बारिश, 7 नए फंड लॉन्च को तैयार; ₹500 से निवेश शुरू

टमाटर की कीमतों में गिरावट से सितंबर में 17% सस्ती हुई वेज थाली, नॉन वेज थाली के भी दाम घटे

क्रिसिल उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम भारत में प्रचलित इनपुट कीमतों के आधार पर घर पर थाली तैयार करने की औसत लागत की गणना करता है।

Last Updated- October 05, 2023 | 3:51 PM IST
Tomato Price: General public got relief from tomato inflation, prices fell by 22.4 percent in a month आम जनता को टमाटर की महंगाई से मिली राहत, एक महीने में कीमतों में आई 22.4 प्रतिशत की गिरावट

भारत में वेज थाली की कीमत अगस्त की तुलना में सितंबर में 17 फीसदी कम हो गई है। टमाटर की कीमतों में नरमी इसकी मुख्य वजह रही। गुरुवार को क्रिसिल द्वारा जारी “रोटी राइस रेट” रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई। वहीं, एक साल पहले की समान अवधि (सितंबर 2022) से तुलना करने पर वेज थाली की कीमत 1 फीसदी कम रही।

टमाटर की कीमतों में आई नरमी

अगस्त 2022 की तुलना में अगस्त 2023 में वेज थाली की कीमत में आश्चर्यजनक रूप से 24 फीसदी की वृद्धि हुई थी, जिसका मुख्य कारण टमाटर की कीमतों में 176 फीसदी की वृद्धि थी। सितंबर में टमाटर की कीमतें 62 फीसदी गिरकर 39 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं, जबकि अगस्त में यह 102 रुपये प्रति किलोग्राम थीं। एक वेज थाली में आमतौर पर रोटी, सब्जियां (प्याज, टमाटर और आलू), चावल, दाल, दही और सलाद शामिल होता है।

क्रिसिल उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम भारत में प्रचलित इनपुट कीमतों के आधार पर घर पर थाली तैयार करने की औसत लागत की गणना करता है। मासिक बदलाव से आम आदमी के खर्च पर असर दिखता है। डेटा से अनाज, दालें, ब्रॉयलर, सब्जियां, मसाले, खाद्य तेल और रसोई गैस सहित उन सामग्रियों का भी पता चलता है, जो थाली की कीमत में बदलाव लाते हैं।

Also read: LPG Subsidy: उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी, अब 900 रुपये का गैस सिलेंडर 600 रुपये में मिलेगा

LPG गैस सिलेंडर और मिर्च के दाम में कमी से भी सस्ती हुई वेज थाली

वेज थाली की कीमत में कमी LPG गैल सिलेंडर की कीमतों में कमी से भी प्रभावित हुई। सितंबर में LPG गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपये थी, जबकि अगस्त में इसकी कीमत 1,103 रुपये थी। इस तरह से सितंबर में गैस की कीमत 200 रुपये से ज्यादा कम है।

वेज थाली की कीमत में गिरावट में योगदान देने वाला एक अन्य कारक सितंबर में मिर्च की कीमतों में मासिक आधार पर 31 फीसदी की गिरावट थी। हालांकि, प्याज की कीमतों में मासिक आधार पर 12 फीसदी की वृद्धि हुई, जिससे वेज थाली की लागत में आई कमी की कुछ हद तक भरपाई हुई। एजेंसी के मुताबिक, खरीफ सीजन में अपेक्षित उत्पादन कम होने के कारण आने वाले महीनों में प्याज की कीमतें ऊंची रहने की आशंका है।

9 फीसदी सस्ती हुई नॉन वेज थाली

टमाटर की कीमतों में नरमी की वजह से नॉन वेज थाली की कीमत सितंबर में मासिक आधार पर 9 फीसदी कम हो गई। हालांकि, ब्रॉयलर की कीमतों में 2 से 3 फीसदी की वृद्धि नॉन वेज थाली की लागत में आई कमी की कुछ भरपाई करती है। नॉन वेज थाली की कुल लागत में चिकन की हिस्सेदारी 50 फीसदी से ज्यादा होती है। नॉन वेज थाली में दाल की जगह पर चिकन को रखा गया है।

First Published - October 5, 2023 | 3:51 PM IST

संबंधित पोस्ट