facebookmetapixel
Corporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ा

फंडों पर कसेगा DGGI की टैक्स जांच का ​शिकंजा

Last Updated- April 23, 2023 | 11:38 PM IST
India's total tax receipts likely to exceed Budget Estimate in FY24

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रावधानों के तहत इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के गलत दावे को लेकर कुछ शीर्ष परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों (एएमसी) को जल्द ही कर की मार झेलनी पड़ सकती है।

आयकर विभाग की जांच इकाई माल एवं सेवा कर आसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई) मुंबई और कोलकाता के 7 से 8 म्युचुअल फंड हाउसों की जांच कर रहा है। इन पर वर्ष 2017-18 के दौरान गलत इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने का आरोप है। कहा गया है कि इन फंड हाउसों ने अपने बहीखाते में योजना की लागत को पूंजीगत खर्च दिखाकर गलत तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ लिया। किसी परिसंप​त्ति प्रबंधन कंपनी द्वारा किया गया कुल खर्च प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति (एयूएम) का 2.25 फीसदी तक हो सकता है। इसमें चैनल पार्टनर/ वितरकों को किए गए भुगतान शामिल हैं।

इस जांच से अवगत दो लोगों ने बताया कि कुछ मामलों में जीएसटी देनदारी को कम करने के लिए खर्च पर इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा किया गया जो निर्धारित सीमा से बहुत अधिक है।

एक अ​धिकारी ने कहा, ‘पिछले दो-तीन महीनों के दौरान डीजीजीआई ने इन परिसंप​त्ति प्रबंधन कंपनियों के बहीखातों में खर्च संबंधी दावों की जांच की। इसमें वितरकों द्वारा प्रदान की गई सेवाओं एवं संबंधित साक्ष्यों के अलावा वितरकों के साथ अनुबंध विवरण के बारे में पूछताछ भी शामिल है। उन्होंने म्युचुअल फंड योजनाओं की खरीद-बिक्री की सुविधा देने वाले कुछ ऑनलाइन बिचौलियों के बयान भी दर्ज किए हैं।’

अ​धिकारियों के अनुसार, विभाग ने इस साल के आरंभ में ही जांच शुरू कर दी थी। यह मामला काफी जटिल है और इसलिए इसमें व्यापक जांच की जरूरत है। अंतिम जांच रिपोर्ट इस महीने के अंत तक तैयार होने की उम्मीद है और उसी के अनुसार कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे। फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि गलत तरीके से कितने क्रेडिट के लिए दावे किए गए हैं। मगर, एक आकलन के अनुसार यह म्युचुअल फंड उद्योग की कुल प्रबंधनाधीन परिसंप​त्तियों का करीब 0.5 फीसदी हो सकता है। कर देनदारी 500 से 1,000 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है।

अ​धिकारियों ने बताया कि इस मामले की भी जांच की जा रही है कि कहीं इस फर्जीवाड़े में वितरकों की भी संलिप्तता तो नहीं है अथवा इस प्रकार की गतिवि​धियां अब भी जारी तो नहीं हैं।

ईवाई इंडिया के पार्टनर बिपिन सपरा ने कहा, ‘एएमसी कारोबार के तहत खरीद एवं प्रबंधन मद में किए गए खर्च जीएसटी के तहत बिना की सीमा के बिना इनपुट के तौर पर स्वीकार्य हैं। लेकिन इन आपूर्ति की प्रकृति पर विवाद हो सकता है जो व्यक्तिगत तथ्यों पर आधारित होता है।’

एक सूत्र ने कहा कि इस मामले से इनपुट टैक्स क्रेडिट की अस्वीकृति भी हो सकती है और ब्याज के साथ अतिरिक्त कर का भुगतान करने के लिए कहा जा सकता है। इसलिए फंड हाउसों को प्रदान की गई सेवाओं की प्रकृति, सीमा और मात्रा के आधार पर दावा किए गए क्रेडिट को सही ठहराना होगा।

डेलॉयट इंडिया के पार्टनर एमएस म​णि ने कहा, ‘कुछ म्युचुअल फंड जिस इनपुट टैक्स क्रेडिट मुद्दे से जूझ रहे हैं उसे स्पष्ट करना आवश्यक है क्योंकि जीएसटी के मामले में किसी भी भ्रम से लाभप्रदता और कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो सकता है।’

First Published - April 23, 2023 | 11:38 PM IST

संबंधित पोस्ट