facebookmetapixel
रुपये पर हमारी नजर है, निर्यातकों की सहायता लिए काम जारी: सीतारमणमहंगाई के नरम पड़ने से FY26 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ में कमी संभव: CEA अनंत नागेश्वरनOYO की पैरेंट कंपनी का नया नाम ‘प्रिज्म’, ग्लोबल विस्तार की तैयारीMarket Outlook: महंगाई डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स तय करेंगे इस हफ्ते शेयर बाजार की चालFPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असरMCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसम

कम हो गया देश का चालू खाते का घाटा, GDP का 1%

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा है कि वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में चालू खाते के घाटे में नरमी की मुख्य वजह वस्तुओं के व्यापार घाटे में कमी रही।

Last Updated- December 26, 2023 | 10:59 PM IST
After initial fear, customers' interest in P2P lending is now increasing शुरुआती डर के बाद अब पी2पी उधारी में बढ़ रही ग्राहकों की रुचि

भारत का चालू खाते का घाटा (सीएडी) सितंबर 2023 में समाप्त तिमाही के दौरान एक तिमाही पहले के मुकाबले कम होकर 8.3 अरब डॉलर अथवा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का करीब 1 फीसदी रहा। वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में देश का चालू खाते का घाटा 9.2 अरब डॉलर यानी जीडीपी का करीब 1.1 फीसदी रहा था। एक साल पहले की समान अव​धि यानी वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में भारत का चालू खाते का घाटा 30.9 अरब डॉलर यानी जीडीपी का करीब 3.8 फीसदी दर्ज किया गया था।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा है कि वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में चालू खाते के घाटे में नरमी की मुख्य वजह वस्तुओं के व्यापार घाटे में कमी रही। तिमाही के दौरान वस्तुओं का व्यापार घाटा 61.0 अरब डॉलर रहा जो वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में 78.3 अरब डॉलर रहा था।

इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री एवं प्रमुख (अनुसंधान एवं आउटरीच) अदिति नायर ने कहा कि वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में भारत का चालू खाते का घाटा 8.3 अरब डॉलर पर 13 अरब डॉलर की अपेक्षा से काफी कम रहा। इसे मुख्य तौर पर उम्मीद से कम वस्तु व्यापार घाटे से बल मिला।

Also read: फाइनैंशियल सेक्टर में नए साल में दिखेंगे नए चेहरे

प्राथमिक आय खाते से शुद्ध व्यय सितंबर 2023 तिमाही में बढ़कर 12.2 अरब डॉलर हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 11.8 अरब डॉलर रहा था। प्राथमिक आय खाते से शुद्ध व्यय मुख्य तौर पर निवेश आय के भुगतान को दर्शाता है। निजी हस्तांतरण रिसीट 28.1 अरब डॉलर रही जो एक साल पहले की समान अव​​धि के मुकाबले 2.6 फीसदी अ​धिक है। निजी हस्तांतरण रिसीट मुख्य तौर पर विदेश में कार्यरत भारतीयों से धन प्रेषण को दर्शाती हैं।

जहां तक वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में भुगतान संतुलन (बीओपी) की बात है तो भंडार में 2.5 अरब डॉलर की वृद्धि हुई, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में 30.4 अरब डॉलर की कमी दर्ज की गई थी।

First Published - December 26, 2023 | 6:43 PM IST

संबंधित पोस्ट