facebookmetapixel
दुबई और सिंगापुर को टक्कर देने को तैयार भारत की GIFT City!Aadhaar-PAN Linking: अभी तक नहीं किया लिंक? 1 जनवरी से आपका PAN कार्ड होगा बेकार!एक ही दिन में 19% तक उछले ये 4 दमदार शेयर, टेक्निकल चार्ट्स दे रहे 25% तक और तेजी का सिग्नलपेंशन में अब नहीं होगी गलती! सरकार ने जारी किए नए नियम, जानिए आपके लिए क्या बदलाPost Office Scheme: हर महीने ₹10,000 का निवेश, 10 साल में गारंटीड मिलेंगे ₹17 लाख; जानें स्कीम की डीटेल53% का शानदार अपसाइड दिखा सकता है ये Realty Stock, मोतीलाल ओसवाल बुलिश; कहा- खरीदेंSBI Q2 Results: भारत के सबसे बड़े बैंक SBI का मुनाफा 6% बढ़ा, शेयरों में तेजीTata Motors split: अब क्या करेंगे पैसिव फंड्स? बड़ा झटका या नया मौकाGroww IPO Day-1: दोपहर 2 बजे तक 36% सब्सक्राइब, रिटेल कोटा पूरा भरा; पैसे लगाएं या नहीं? GMP दे रहा खास संकेत₹9 का शेयर करेगा आपके पैसे डबल! Vodafone Idea में दिख रहे हैं 3 बड़े ब्रेकआउट सिग्नल

कम हो गया देश का चालू खाते का घाटा, GDP का 1%

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा है कि वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में चालू खाते के घाटे में नरमी की मुख्य वजह वस्तुओं के व्यापार घाटे में कमी रही।

Last Updated- December 26, 2023 | 10:59 PM IST
After initial fear, customers' interest in P2P lending is now increasing शुरुआती डर के बाद अब पी2पी उधारी में बढ़ रही ग्राहकों की रुचि

भारत का चालू खाते का घाटा (सीएडी) सितंबर 2023 में समाप्त तिमाही के दौरान एक तिमाही पहले के मुकाबले कम होकर 8.3 अरब डॉलर अथवा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का करीब 1 फीसदी रहा। वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में देश का चालू खाते का घाटा 9.2 अरब डॉलर यानी जीडीपी का करीब 1.1 फीसदी रहा था। एक साल पहले की समान अव​धि यानी वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में भारत का चालू खाते का घाटा 30.9 अरब डॉलर यानी जीडीपी का करीब 3.8 फीसदी दर्ज किया गया था।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा है कि वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में चालू खाते के घाटे में नरमी की मुख्य वजह वस्तुओं के व्यापार घाटे में कमी रही। तिमाही के दौरान वस्तुओं का व्यापार घाटा 61.0 अरब डॉलर रहा जो वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में 78.3 अरब डॉलर रहा था।

इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री एवं प्रमुख (अनुसंधान एवं आउटरीच) अदिति नायर ने कहा कि वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में भारत का चालू खाते का घाटा 8.3 अरब डॉलर पर 13 अरब डॉलर की अपेक्षा से काफी कम रहा। इसे मुख्य तौर पर उम्मीद से कम वस्तु व्यापार घाटे से बल मिला।

Also read: फाइनैंशियल सेक्टर में नए साल में दिखेंगे नए चेहरे

प्राथमिक आय खाते से शुद्ध व्यय सितंबर 2023 तिमाही में बढ़कर 12.2 अरब डॉलर हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 11.8 अरब डॉलर रहा था। प्राथमिक आय खाते से शुद्ध व्यय मुख्य तौर पर निवेश आय के भुगतान को दर्शाता है। निजी हस्तांतरण रिसीट 28.1 अरब डॉलर रही जो एक साल पहले की समान अव​​धि के मुकाबले 2.6 फीसदी अ​धिक है। निजी हस्तांतरण रिसीट मुख्य तौर पर विदेश में कार्यरत भारतीयों से धन प्रेषण को दर्शाती हैं।

जहां तक वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में भुगतान संतुलन (बीओपी) की बात है तो भंडार में 2.5 अरब डॉलर की वृद्धि हुई, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में 30.4 अरब डॉलर की कमी दर्ज की गई थी।

First Published - December 26, 2023 | 6:43 PM IST

संबंधित पोस्ट