facebookmetapixel
भारत को दुनियाभर की कंपनियों से मिला ₹1.02 लाख करोड़ का फूड प्रोसेसिंग निवेश; जानें कौन-कौन है लिस्ट में?ITC हटने से ₹15,000 करोड़ का बढ़ा बोझ! जीवन बीमा कंपनियां IRDIA को लिखेगी पत्र; डिस्ट्रीब्यूटर्स का कमीशन घटाने की योजनाभारत को पशु टीका का ग्लोबल हब बनाने के लिए बना VVIMA, ₹1 लाख करोड़ के वेटरनरी वैक्सीन बाजार पर नजरFMCG, ज्वेलरी से लेकर रिटेल सेक्टर तक, GST कटौती के बाद ग्राहक त्योहारों में कर रहे हैं जबरदस्त खरीदारीGold Outlook: त्योहारी मांग के चलते सोने-चांदी में तेजी जारी रहने की संभावना, एक्सपर्ट्स को मुनाफावसूली की उम्मीदMPC की बैठक से पहले SBI की रिपोर्ट में सुझाव: रीपो रेट में हो 25 बेसिस पॉइंट की कटौती, पर एक्सपर्ट्स की राय में मतभेदMF vs FPI: मेटल और पावर यूटिलिटीज पर MFs बुलिश, FPIs ने ऑयल और आईटी शेयरों से की ताबड़तोड़ बिकवालीLicious ने शुरू की 30 मिनट में मीट और सीफूड की डिलीवरी, अब ग्राहकों को मिलेगा ताजा प्रोटीन तुरंत अपने घर परNew Rules From Oct: UPI, NPS और ऑनलाइन गेमिंग में 1 अक्टूबर से होंगे ये बड़े बदलाव, जानें क्या-क्यातेजस्वी का नीतीश सरकार पर हमला, कहा: उन्होंने जो वादा किया उसके लिए ₹7 लाख करोड़ की जरूरत

Crypto assets roadmap: क्रिप्टो परिसंपत्तियों पर जी-20 की योजना मंजूर

िश्व बैंक की ऋण आवंटन क्षमता बढ़ाने पर सभी सदस्य सहमत

Last Updated- October 13, 2023 | 11:24 PM IST
Year Ender: Crypto journey in the year 2024, popularity of Bitcoin and Altcoin among Indians साल 2024 में क्रिप्टो का सफर, भारतीयों में रही बिटकॉइन और ऑल्टकॉइन की लोकप्रियता

Crypto assets roadmap: जी-20 समूह में शामिल देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों (एफएमसीबीजी) ने भारत की अध्यक्षता में क्रिप्टो परिसंपत्तियों पर प्रस्तावित जी-20 योजना को मंजूरी दे दी। मोरक्को के शहर मराकेश में आज जारी संयुक्त वक्तव्य में विश्व बैंक की ऋण आवंटन क्षमता बढ़ाने और सस्ती पूंजी तलाशने की बात पर सभी सदस्य सहमत हो गए। इसका उद्देश्य वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए निम्न एवं मध्य आय वाले देशों को अधिक वित्तीय मदद देने के इरादे से विश्व बैंक को मजबूत बनाना है।

वित्त मंत्रालय ने माइक्रोसाइट एक्स पर आज एक पोस्ट में कहा, ‘एक पृथ्वी एक परिवार एक भविष्य और जी-20 सदस्यों की पूर्ण रजामंदी के बाद जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों एवं केंद्रीय बैंकों के प्रमुखों की चौथी एवं अंतिम बैठक में जारी आधिकारिक वक्तव्य मंजूर कर लिया गया है।’

बयान में बहुपक्षीय विकास बैंकों (एमडीबी) को मजबूत बनाने पर गठित स्वतंत्र विशेषज्ञ समूह की रिपोर्ट का स्वागत किया गया। संयुक्त बयान में कहा गया कि एमडीबी की दृष्टि, संचालन व्यवस्था एवं वित्तीय क्षमताओं में व्यापक बदलाव की आवश्यकता है।

बयान में कहा गया, ‘आने वाले समय में हम अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली कार्यशील समूह से एमडीबी के साथ परामर्श करते हुए स्वतंत्र विशेषज्ञ समूह की रिपोर्ट पर विचार करने का अनुरोध करेंगे। हम अप्रैल 2024 में प्रस्तावित अपनी बैठक में यह भी अनुरोध करेंगे कि एमडीबी को और बेहतर, व्यापक एवं अधिक प्रभावी बनाने के उपाय भी सुझाएं।’

एफएमसीबीजी ने क्रिप्टो परिसंपत्तियों के लिए जी-20 रणनीति पर त्वरित एवं आपसी सामंजस्य के साथ क्रियान्वयन की मांग की है। इसके अलावा एफएमसीबीजी ने नीतिगत ढांचे, जी-20 से इतर दूसरे देशों से संपर्क साधने, आपसी सहयोग एवं जानकारी साझा करने एवं सूचनाओं का अभाव दूर करने का भी आह्वान किया गया है।

एफएमसीबीजी ने कहा है, ‘व्यापक स्तर पर आर्थिक एवं वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने के साझा लक्ष्य और क्रिप्टो परिसंपत्तियों के वृहद नीतिगत ढांचे के प्रभावी, लचीले एवं समन्वित अमल के लिए विस्तृत एवं ठोस रणनीति जरूरी है।’

पिछले महीने जारी पहले मसौदे में क्रिप्टो परिसंपत्तियों के लिए स्पष्ट कर व्यवस्था की आवश्यकता पर जोर दिया गया था। इस मसौदे में देशों को मौद्रिक संप्रभुता की रक्षा करने की भी सलाह दी गई थी। रिपोर्ट में कहा गया कि क्रिप्टो परिसंपत्तियों पर रोक लगाना आसान विकल्प नहीं है। यह भी कहा गया कि अस्थायी प्रतिबंध व्यापक आर्थिक नीतियों के विकल्प नहीं बनने चाहिए।

एफएमसीबीजी ने भारत की अध्यक्षता में अपनी चौथी एवं अंतिम बैठक में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और वित्तीय स्थायित्व बोर्ड से क्रिप्टो परिसंपत्तियों पर जी-20 रणनीति के क्रियान्वयन की प्रगति पर नियमित एवं संरचनात्मक जानकारी देते रहने का अनुरोध किया है।

एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि एफएमसीबीजी वक्तव्य जी-20 नई दिल्ली में सदस्य देशों के घोषणापत्र पर आधारित है। नोट में यह भी कहा गया है कि जी-20 शिखर सम्मेलन में सदस्य देशों के बीच बनी सहमति से काफी लाभ मिला है।

First Published - October 13, 2023 | 10:11 PM IST

संबंधित पोस्ट