facebookmetapixel
2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालयIndia-EU FTA होगा अब तक का सबसे अहम समझौता, 27 जनवरी को वार्ता पूरी होने की उम्मीदStartup India के 10 साल: भारत का स्टार्टअप तंत्र अब भी खपत आधारित बना हुआ, आंकड़ों ने खोली सच्चाई‘स्टार्टअप इंडिया मिशन ने बदली भारत की तस्वीर’, प्रधानमंत्री मोदी बोले: यह एक बड़ी क्रांति हैसरकार की बड़ी कार्रवाई: 242 सट्टेबाजी और गेमिंग वेबसाइट ब्लॉकआंध्र प्रदेश बनेगा ग्रीन एनर्जी का ‘सऊदी अरब’, काकीनाडा में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा अमोनिया कॉम्प्लेक्सBMC Election: भाजपा के सामने सब पस्त, तीन दशक बाद शिवसेना का गढ़ ढहा

डिजिटल उधारी क्षेत्र में FLDG मानकों से प्रभावित होगा व्यवसाय: क्रिसिल

RBI ने FLDG की मात्रा और भागीदारी मॉडलों में NPA की पहचान के संबंध में मानक सख्त बनाए हैं

Last Updated- June 12, 2023 | 10:04 PM IST
FLDG guidelines: Industry seeks increase in default cover

क्रिसिल रेटिंग्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि डिजिटल उधारी में फर्स्ट लॉस डिफॉल्ट गारंटी (FLDG) पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ​दिशा-निर्देशों से उन सेगमेंटों में व्यवसाय प्रभावित हो सकता है, जिनमें FLDG मौजूदा समय में तय सीमा से ऊपर है।

इसमें कहा गया है, ‘RBI ने FLDG की मात्रा और भागीदारी मॉडलों में गैर-निष्पादित आ​स्तियों (NPA) की पहचान के संबंध में मानक सख्त बनाए हैं। इसमें FLDG को ऋण पोर्टफोलियो के 5 प्रतिशत पर सीमित करना और इस गारंटी के तौर पर कॉरपोरेट गारंटी की अनुमति नहीं दिए जाने जैसे बदलाव शामिल हैं।’

RBI द्वारा डिजिटल उधारी में FLDG पर दिशा-निर्देश 8 जून को घो​षित किए गए जिससे कि बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) द्वारा इसके इस्तेमाल से जुड़ी अनि​​श्चितता दूर की जा सके। रिपोर्ट में कहा गया है कि जरूरी नियामकीय बदलाव किए गए हैं, जिससे व्यवसाय की मात्रा पर अल्पाव​धि में प्रभाव पड़ सकता है।

क्रिसिल रेटिंग्स के वरिष्ठ निदेशक अजीत वेलोनी ने कहा, ‘हमारा मानना है कि भागीदारी/को-लेंडिग व्यवस्था (जहां FLDG की सुविधा मौजूद है, खासकर असुर​क्षित ऋण और व्यावसायिक ऋण देने वालों के संबंध में) के बड़े हिस्से में मौजूदा समय में 5 प्रतिशत से ज्यादा का FLDG कवर है। ये सेगमेंट नए दिशा-निर्देशों से प्रभावित होंगे। दूसरी तरफ, सुर​​क्षित परिसंप​त्तियों जैसे, आवास ऋण और संप​त्ति पर ऋण (जिसमें FLDG अक्सर 5 प्रतिशत है) पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ सकता है।’

इसके अलावा, उधारी सेवा प्रदाताओं (LSP) को FLDG पेश करने की अनु​मति देने से ऋणदाताओं को गैर-NBFC और गैर-विनियमित संस्थाओं के साथ लगातार काम करने में मदद मिलेगी।

नए दिशा-निर्देशों में अन्य महत्वपूर्ण प्रावधान यह है कि FLDG के गैर-नकदी स्वरूप (बैंक गारंटी से अलग) स्वीकार्य नहीं है।

अजीत वेलोनी का कहना है, ‘नए दिशा-निर्देश तुरंत प्रभावी होने पर हमें को-लेंडिंग बाजार में उन कई सेगमेंट में गिरावट आने का अनुमान है, जिनमें FLDG ज्यादा है। हालांकि हमारा मानना है कि हालात सामान्य होने में कुछ समय लग सकता है।’

First Published - June 12, 2023 | 10:04 PM IST

संबंधित पोस्ट