facebookmetapixel
NPS में शामिल होने का नया नियम: अब कॉर्पोरेट पेंशन के विकल्प के लिए आपसी सहमति जरूरीएशिया-पैसिफिक में 19,560 नए विमानों की मांग, इसमें भारत-चीन की बड़ी भूमिका: एयरबसअमेरिकी टैरिफ के 50% होने के बाद भारतीय खिलौना निर्यातकों पर बढ़ा दबाव, नए ऑर्डरों की थमी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग ने किया साफ: आधार सिर्फ पहचान के लिए है, नागरिकता साबित करने के लिए नहींBihar चुनाव के बाद लालू परिवार में भूचाल, बेटी रोहिणी ने राजनीति और परिवार दोनों को कहा ‘अलविदा’1250% का तगड़ा डिविडेंड! अंडरवियर बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते₹4 करोड़ कम, लेकिन RR चुना! जानिए क्यों Jadeja ने CSK को कहा अलविदा75% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मा कंपनी का निवेशकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते25 की उम्र में रचा इतिहास! मैथिली ठाकुर बनीं बिहार की सबसे कम उम्र की MLA; जानें पिछले युवा विजेताओं की लिस्टDividend Stocks: अगले हफ्ते 50 से अधिक कंपनियां बाटेंगी डिविडेंड, शेयधारकों को मिलेगा अतिरिक्त मुनाफा

डिजिटल उधारी क्षेत्र में FLDG मानकों से प्रभावित होगा व्यवसाय: क्रिसिल

RBI ने FLDG की मात्रा और भागीदारी मॉडलों में NPA की पहचान के संबंध में मानक सख्त बनाए हैं

Last Updated- June 12, 2023 | 10:04 PM IST
FLDG guidelines: Industry seeks increase in default cover

क्रिसिल रेटिंग्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि डिजिटल उधारी में फर्स्ट लॉस डिफॉल्ट गारंटी (FLDG) पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ​दिशा-निर्देशों से उन सेगमेंटों में व्यवसाय प्रभावित हो सकता है, जिनमें FLDG मौजूदा समय में तय सीमा से ऊपर है।

इसमें कहा गया है, ‘RBI ने FLDG की मात्रा और भागीदारी मॉडलों में गैर-निष्पादित आ​स्तियों (NPA) की पहचान के संबंध में मानक सख्त बनाए हैं। इसमें FLDG को ऋण पोर्टफोलियो के 5 प्रतिशत पर सीमित करना और इस गारंटी के तौर पर कॉरपोरेट गारंटी की अनुमति नहीं दिए जाने जैसे बदलाव शामिल हैं।’

RBI द्वारा डिजिटल उधारी में FLDG पर दिशा-निर्देश 8 जून को घो​षित किए गए जिससे कि बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) द्वारा इसके इस्तेमाल से जुड़ी अनि​​श्चितता दूर की जा सके। रिपोर्ट में कहा गया है कि जरूरी नियामकीय बदलाव किए गए हैं, जिससे व्यवसाय की मात्रा पर अल्पाव​धि में प्रभाव पड़ सकता है।

क्रिसिल रेटिंग्स के वरिष्ठ निदेशक अजीत वेलोनी ने कहा, ‘हमारा मानना है कि भागीदारी/को-लेंडिग व्यवस्था (जहां FLDG की सुविधा मौजूद है, खासकर असुर​क्षित ऋण और व्यावसायिक ऋण देने वालों के संबंध में) के बड़े हिस्से में मौजूदा समय में 5 प्रतिशत से ज्यादा का FLDG कवर है। ये सेगमेंट नए दिशा-निर्देशों से प्रभावित होंगे। दूसरी तरफ, सुर​​क्षित परिसंप​त्तियों जैसे, आवास ऋण और संप​त्ति पर ऋण (जिसमें FLDG अक्सर 5 प्रतिशत है) पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ सकता है।’

इसके अलावा, उधारी सेवा प्रदाताओं (LSP) को FLDG पेश करने की अनु​मति देने से ऋणदाताओं को गैर-NBFC और गैर-विनियमित संस्थाओं के साथ लगातार काम करने में मदद मिलेगी।

नए दिशा-निर्देशों में अन्य महत्वपूर्ण प्रावधान यह है कि FLDG के गैर-नकदी स्वरूप (बैंक गारंटी से अलग) स्वीकार्य नहीं है।

अजीत वेलोनी का कहना है, ‘नए दिशा-निर्देश तुरंत प्रभावी होने पर हमें को-लेंडिंग बाजार में उन कई सेगमेंट में गिरावट आने का अनुमान है, जिनमें FLDG ज्यादा है। हालांकि हमारा मानना है कि हालात सामान्य होने में कुछ समय लग सकता है।’

First Published - June 12, 2023 | 10:04 PM IST

संबंधित पोस्ट