भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा मार्च 2024 में कराए गए सर्वे के मुताबिक उम्मीद उच्च स्तर पर रहने के कारण आने वाले वर्ष के लिए उपभोक्ताओं के विश्वास में सुधार हुआ है। इसकी वजह से फ्यूचर एक्सपेक्टेशन इंडेक्स (FEI) 2.1 अंक बढ़कर 125.2 पर पहुंच गया है, जो 2019 के मध्य के बाद का उच्चतम स्तर है।
आम आर्थिक स्थिति और रोजगार के हिसाब से मौजूदा साल और आगामी साल के लिए परिवारों की धारणा में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। इसकी वजह से विवेकाधीन खर्च में भी सुधार हुआ है।
रिजर्व बैंक के सर्वे में शामिल लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि एक साल पहले की तुलना में उनकी आमदनी सुधरी है और उम्मीद है कि आने वाले साल में इसमें और सुधार होगा।
रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को मौद्रिक नीति की समीक्षा के साथ अपने द्विमासिक उपभोक्ता विश्वास सर्वे (CCS) के मार्च 2024 के परिणाम जारी किए।
रिजर्व बैंक ने अपने बयान में कहा कि सर्वे में मौजूदा साल के बारे में धारणा के साथ अगले साल की उम्मीदों के बारे में जानकारी मांगी गई, जिसमें सामान्य आर्थिक स्थिति, रोजगार की स्थिति, कुल मिलाकर कीमत की स्थिति, आमदनी और खर्च की स्थित शामिल है। यह सर्वे 19 प्रमुख शहरों में कराया गया।