facebookmetapixel
सोने को पछाड़कर आगे निकली चांदी, 12 साल के निचले स्तर पर पहुंचा गोल्ड-सिल्वर रेशियोStock To Buy: हाई से 40% नीचे मिल रहा आईटी स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें; 71% तक चढ़ सकता है शेयरGold silver price today: चांदी तेज शुरुआत के बाद फिसली, सोना भी नरम; चेक करें ताजा भाव66 अंतरराष्ट्रीय संगठन अमेरिका से होंगे बाहर, ट्रंप ने ऑर्डर पर किए हस्ताक्षरजीवन बीमा क्षेत्र में कमीशन की सीमा तय करने की हो सकती है सिफारिशदुर्लभ मैग्नेट, बैटरी और सोलर सेल के स्वदेशीकरण की जरूरत: सीईएटीपीजी ने आईआईएफएल कैपिटल में 20% हिस्सेदारी के लिए फिर शुरू की बातचीतकम नॉमिनल जीडीपी वृद्धि के बावजूद 4.4% फिस्कल डेफिसिट लक्ष्य संभवनॉमिनल जीवीए में तेज गिरावट से FY26 में कृषि वृद्धि कमजोरसार्वजनिक कैपेक्स के दम पर FY26 में निवेश मांग मजबूत रहने का अनुमान

दवा मूल्य नियंत्रण प्रणाली से कंपनियां पसोपेश में

Last Updated- December 05, 2022 | 10:41 PM IST

बहुराष्ट्रीय दवाई कंपनियां पेटेंट निरोधक दवाइयों का जो निर्माण कर रही है उसके दाम को निर्धारित करने में मुश्किलें आ रही है।


इस पर एक सरकारी समिति कुछ आर्थिक अनुशंसा कर रही है और इसके लिए एक अनिवार्य मूल्य प्रणाली अपनाने जा रही है।इस कदम से कंपनियां बहुत आहत हो सकती है क्योंकि ये कंपनियां भारत और विकासशील देशों की क्रय शक्ति को ध्यान में रख कर एक औसत दामों का निर्धारण करती है। विशेषज्ञ मानते हैं कि इस तरह की आवश्यक मूल्य प्रणाली की व्यवस्था होनी चाहिए।


नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग आथॉरिटी (एनपीपीए) द्वारा आयोजित कॉन्फ्रेंस में भाग लेने वाले विशेषज्ञों ने कहा कि ये बहुराष्ट्रीय कंपनियां इन दामों का निर्धारण देश को ख्याल में रख कर करती है लेकिन यह दाम रोगियों के लिए उचित नही होता है। ये कंपनियां इन कम आमदनी वाले देशों में भी उच्च अधिकतम मूल्य स्तर की संभावना रखती है ताकि अगर इसे डिस्काउंट कीमतों पर भी बेचा जाए तो ज्यादा अंतर न पड़े।


विश्व स्वास्थ्य संगठन के मेडिकल ऑफिसर रिचर्ड लेंग कहते हैं कि मैं सापेक्ष मूल्य प्रणाली का समर्थन नही करता हूं। समान अर्थव्यवस्था वाले पांच देशों के औसत के आधार पर मूल्य निर्धारित करना कतई उचित नही है। इन दामों से रोगियों की क्रय शक्ति का पता लगाना मुश्किल है। लेंग कहते हैं कि दवाओं के दामों के निर्धारण की बहुत सारी प्रणाली है।


सभी ओईसीडी (आर्थिक सहयोग और विकास संगठन)देश, अमेरिका को छोड़कर, पेटेंट दवाओं का नियंत्रण करती है। ऑस्ट्रेलियाई मॉडल के तहत फार्मास्युटिकल बेनिफिट्स एडवाइजरी कमिटी (पीबीएसी) दामों के निर्धारण के पहले इन दवाओं की गुणवत्ता का मूल्यांकन करती है।


जबकि दवा नियंत्रक दवाओं की मार्केटिंग को मंजूरी देती है। पीएबीसी दवाओं के दामों की घोषणा करती है। विशेषज्ञ कहते हैं कि जर्मनी में इन पेटेंट दवाओं के मूल्यों का निर्धारण इसकी चिकित्सा संबंधी महत्व को देखने के बाद किया जाता है।

First Published - April 20, 2008 | 11:00 PM IST

संबंधित पोस्ट