facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

कंपनियों की नजर विदेश में महत्त्वपूर्ण खनिजों पर: खनन सचिव वीएल कांता राव

खनन सचिव वीएल कांता राव ने कहा कि कोल इंडिया चिली में लीथियम ब्लॉक हासिल करने के लिए प्रयास कर रही है। एनएमडीसी ऑस्ट्रेलिया में सक्रिय है।

Last Updated- May 15, 2024 | 10:11 PM IST
rare earth minerals

केंद्र ने सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनियां कोल इंडिया, एनएमडीसी, ओएनजीसी को खनिज संपदा के प्रचुर देशों में महत्त्वपूर्ण खनिजों का खनन करने की हिदायत दी है। इसके अलावा खान मंत्रालय भी निजी कंपनियों जैसे अदाणी एंटरप्राइजेज, टाटा ग्रुप, हिंडाल्को आदि को चिली, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका आदि देशों में महत्त्वपूर्ण खनिजों के खनन में निवेश करने में सुविधा मुहैया करा रहा है।

यह प्रयास केंद्र सरकार देश के ऊर्जा संक्रमण के लिए महत्त्वपूर्ण खनिजों जैसे लीथियम, तांबा और कोबाल्ट की मजबूत आपूर्ति श्रृंखला बनाने के प्रयास के तहत किए जा कहे हैं।

खनन सचिव वीएल कांता राव ने बुधवार को कहा, ‘सरकारी कंपनी कोल इंडिया चिली में लीथियम ब्लॉक हासिल करने के लिए सक्रिय रूप से प्रयास कर रही है। एनएमडीसी ऑस्ट्रेलिया में सक्रिय है। एनएमडीसी के पास ऑस्ट्रेलिया में सोने की खानें हैं और अब इसकी ऑस्ट्रेलिया की लीथियम की खानों पर नजर है। हमने ओएनजीसी से विदेश में महत्त्वपूर्ण खनिज खनन करने के लिए कहा है।’

भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों की विदेशी में उपस्थिति है। राव ने नई दिल्ली में उद्योग के सम्मेलन से इतर कहा, ‘हमने सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों को विदेशी में महत्त्वपूर्ण खनिजों पर नजर रखने की हिदायत दी है और यह आसान तरीका भी है। उनकी विदेशों में भी उपस्थिति है। कंपनियां जैसे टाटा, वेदांता और लोहम ने जाम्बिया के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनने में रुचि दिखाई है। चिली गए हालिया प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हिंडाल्को और अडाणी भी हिस्सा थे और भारत के इस प्रतिनिधिमंड ने वहां लीथियम और तांबे में अवसर तलाशे थे।’

भारत जाम्बिया में लीथियम सहित महत्त्वपूर्ण खनिजों के लिए संयुक्त खनन के अवसर तलाश रहा है। कांगो में अलग प्रतिनिधिमंडल भेजा जाएगा। नैशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड , हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड और मिनरल एक्सपोलोरेशन ऐंड कंसल्टेंसी लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम खनिज बिदेश इंडिया लिमिटेड (केएबीआईएल) है।

First Published - May 15, 2024 | 10:11 PM IST

संबंधित पोस्ट