facebookmetapixel
केंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: निवेशक हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते 40 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, होगा तगड़ा मुनाफाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों के लिए बनेगा बड़ा मौकादेश में बनेगा ‘स्पेस इंटेलिजेंस’ का नया अध्याय, ULOOK को ₹19 करोड़ की फंडिंग

क्लाइमेट-टेक स्टार्टअप को धन घटा, लेकिन वीसी में उम्मीद

इस क्षेत्र में फंडिंग साल 2022 के 2.4 अरब डॉलर के मुकाबले साल 2024 में घटकर केवल 1.5 अरब डॉलर रह गई है।

Last Updated- June 04, 2025 | 11:43 PM IST
Budget 2024, VCC: Government will attract foreign investors through variable capital companies Budget 2024, VCC: वेरिएबल कैपिटल कंपनियों के जरिए विदेशी निवेशकों को आकर्षित करेगी सरकार
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

जलवायु संबंधी कार्रवाई के लिए जहां दुनिया 5 जून को नए आह्वान के साथ पर्यावरण दिवस मना रही है, वहीं भारत का क्लाइमेट-टेक (जलवायु-प्रौद्योगिकी) स्टार्टअप क्षेत्र अलग ही कहानी बयां कर रहा है। इस क्षेत्र में फंडिंग साल 2022 के 2.4 अरब डॉलर के मुकाबले साल 2024 में घटकर केवल 1.5 अरब डॉलर रह गई है।

साल 2024 के पहले पांच महीनों में स्टार्टअप कंपनियों को मिली कुल राशि 5.01 अरब डॉलर (127 कंपनियों के लिए) थी। यह इस साल की इसी अवधि में घटकर 2.79 अरब डॉलर (60 कंपनियां के लिए) रह गई। हालांकि इस मंदी के लिए फंडिंग में नरमी को भी कुछ हद तक जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। लेकिन वेंचर कैपिटलिस्ट (वीसी) क्लाइमेट-टेक के पारिस्थितिकी तंत्र में कई चुनौतियों की ओर इशारा करते हैं। इनमें बढ़ोतरी की लंबी अवधि से लेकर अधिक पूंजी की जरूरतें और निवेश पर प्रतिफल (आरओआई) में अनिश्चितता शामिल है।

प्रौद्यागिकी पर केंद्रित निवेश प्लेटफॉर्म आईआईएमए वेंचर्स में सीड इन्वेस्टिंग के प्रमुख विपुल पटेल ने कहा ‘क्लाइमेट-टेक स्टार्टअप कंपनियों को मुख्य रूप से ग्राहक अधिग्रहण चक्र के कारण आगे बढ़ोतरी में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जो पारंपरिक बी2बी (बिजनेस-टु-बिजनेस) स्टार्टअप कंपनियों की तुलना में आम तौर पर लंबा होता है। औद्योगिक में कार्बन हटाने और वैकल्पिक ईंधन जैसे क्षेत्रों में काम करने वाली स्टार्टअप कंपनियों के लिए आरऐंडडी (अनुसंधान और विकास) तथा उत्पाद विकास (हार्डवेयर) की ज्यादा पूंजी की मांग आगे बढ़ने में भारी चुनौतियां पेश करती हैं।’

पटेल के विचारों को दोहराते हुए वीसी फर्म कैपिटल-ए के संस्थापक और प्रमुख निवेशक अंकित केडिया ने भी ऊंची पूंजी जरूरतों, लंबे वृद्धि चक्रों और बाजार पहुंच से संबंधित बाधाओं की बात कही। केडिया ने कहा, ‘क्लाइमेट-टेक स्टार्टअप (खासकर विनिर्माण वाले नवाचार पर केंद्रित) को अक्सर दोहरी बाधा का सामना करना पड़ता है – ज्यादा पूंजी की जरूरत और लंबा वृद्धि चक्र। इन उपक्रमों को हार्डवेयर साबित करने, औद्योगिक परीक्षण करने या नियामकीय नियमों पर खरा उतरने की आवश्यकता होती है।’

आविष्कार ग्रुप के संस्थापक एवं चेयरमैन विनीत राई ने कहा कि महत्वपूर्ण उद्योगों द्वारा क्लाइमेट टेक  समाधानों की वाणिज्यिक समय-सीमा अपनाने की रही है।

First Published - June 4, 2025 | 11:05 PM IST

संबंधित पोस्ट