facebookmetapixel
Delhi Weather Update: दिल्ली में हवा हुई जहरीली, AQI 325 तक पहुंचा – CM रेखा ने कहा, ‘क्लाउड सीडिंग जरूरी’सीनियर सिटीजन्स के लिए अक्टूबर में बंपर FD रेट्स, स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे 8.15% तक ब्याजड्यू डिलिजेंस के बाद LIC ने किया अदाणी ग्रुप में निवेश, मंत्रालय का कोई हस्तक्षेप नहींकनाडा पर ट्रंप का नया वार! एंटी-टैरिफ विज्ञापन की सजा में 10% अतिरिक्त शुल्कदेशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी

एमएपी पर सीबीडीटी का दिशानिर्देश नोट

Last Updated- December 15, 2022 | 3:35 AM IST

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा है कि जिन देशों के साथ भारत की कर संधियां हैं, उनके साथ स्थायी प्रतिष्ठान, स्थानांतरण मूल्य समायोजन को लेकर करदाता और देशों के कर अधिकारियों के बीच सीमा पार कर विवादों का समाधान आपसी समझौता प्रक्रिया (म्युचुअल एग्रीमेंट प्रोसीजर) नाम की एक वैकल्पिक समाधान व्यवस्था के माध्यम से किया जा सकता है। इसके अलावा अगर व्यय या आय के रूप में वर्गीकृत कुछ आयटम, जिन पर कर लगता है, को लेकर उठने वाले विवाद का समाधान भी इस व्यवस्था के तहत किया जा सकता है।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने एमएपी पर हाल के विस्तृत दिशानिर्देश में यह कहा है। आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) के बेस इरोजन ऐंड प्रॉफिट शिफ्टिंग (बीईपीएस) पर कार्ययोजना आने के बाद सीबीडीटी के दिशानिर्देश आए हैं।
एमएपी, भारत और जिन देशों के साथ दोहरे कराधान से बचाव समझौता (डीटीएए) हुआ है, उनके बीच सीमा पार कर विवाद सुलझाने के लिए द्विपक्षीय बातचीत की प्रक्रिया है।
दिशानिर्देशों में कहा गया है कि भले ही एमएपी के माध्यम से विवाद का समाधान हो जाए, आयकर अपीली न्यायाधिकरण (आईटीएटी) के पहले के नियम लागू रहेंगे। दिशानिर्देशों में कहा गया है, ‘भारत के अधिकृत प्राधिकारी (सीए) संबंधित साल के लिए आईटीएटी के आदेशों से नहीं हटेंगे।’ इसमें कहा गया है कि जिन मामलों का समाधान घरेलू तरीकों से कर दिया गया है, ऐसे एमएपी मामले बंद कर दिए जाएंगे।
बहरहाल ऐसे मामले में, जहां आईटीएटी विवादों का समाधान नहीं करता है, बल्कि उसे स्थगित रखा गया है, ऐसे में सीए द्वारा करदाता के कहने पर एमएपी तक पहुंच मुहैया कराई जाएगी।
दिशानिर्देशों में कहा गया है कि भारत और डीटीएए देशों के सीए कर अधिकारियों द्वारा किए गए सभी समायोजन वापस ले सकते हैं। बहरहाल जो भारत में हैं, वे करदाता द्वारा दाखिल किए गए आयकर रिटर्न से नीचे नहीं जा सकते हैं। बहरहाल एमएपी मामलों में, जहां समायोजन डीटीएए देशों के कर अधिकारियों द्वारा समायोजन किया गया है, भारत में सीए रिटर्न में दाखिल की गई आमदनी के नीचे जा सकते हैं, जैसा कि संधि में प्रावधान किया गया है।  कंसल्टेंसी फर्म एकेएम ग्लोबल में टैक्स पार्टनर अमित माहेश्वरी ने कहा, ‘एमएपी दिशानिर्देशों से करदाताओं और भारत व संधि के साझेदार देशों के अधिकृत प्राधिकारियों को भारत की स्थिति समझने में मदद मिलेगी।’  राजस्व विभाग के संयुक्त सचिव स्तर के केंद्र के दो अधिकारियों को अधिकृत प्राधिकारी के रूप में एमएपी मामले देखने का काम सौंपा गया है।  नांगिया ऐंड कंपनी में पार्टनर शैलेश कुमार ने कहा, ‘एमएपी आवेदन लेने और बाचचीत करने के लिए दो समर्पित अधिकारियों की नियुक्ति से भारत के कर अधिकारियों ने करदाताओं के मामलों के त्वरित समाधान को लेकर इरादा साफ किया है।’

First Published - August 9, 2020 | 11:45 PM IST

संबंधित पोस्ट