facebookmetapixel
रेवेन्यू ग्रोथ व मार्जिन के रुझान पर TCS की बढ़त निर्भर, AI सेवाओं ने बढ़ाया उत्साहमुनाफा घटने के बावजूद HCL Tech पर ब्रोकरों का तेजी का नजरिया, BUY रेटिंग बरकरार रखीStock Market: बाजारों में मुनाफावसूली हावी, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट2025 में FPIs ने की ₹1.7 लाख करोड़ की रिकॉर्ड बिकवाली, IT, FMCG और पावर शेयरों से निकाले सबसे ज्यादा पैसेराज्य सभा चुनाव नहीं लड़ेंगे दिग्विजय सिंह, अब प्रदेश की सियासत होगी प्राथमिकताStock Market: FII बिकवाली और टैरिफ चिंता से फिसला बाजार, सेंसेक्स 250 अंक टूटानिवेश के 3 सबसे बड़े झूठ, जिन पर आप आज भी कर रहे हैं भरोसानिवेशकों पर चढ़ा SIP का खुमार, म्युचुअल फंड निवेश 2025 में रिकॉर्ड ₹3.34 लाख करोड़ पर पहुंचाICICI Pru Life Insurance Q3FY26 Results: मुनाफा 20% बढ़कर ₹390 करोड़, नेट प्रीमियम इनकम घटादिसंबर में रूस से तेल खरीदने में भारत तीसरे स्थान पर खिसका, रिलायंस ने की भारी कटौती

‘2023-25 में औसतन 6.3 प्रतिशत रहेगी जीडीपी वृद्धि’

Last Updated- December 12, 2022 | 7:16 AM IST

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के मुताबिक वित्त वर्ष 2023 और 2025 के बीज भारत की औसत जीडीपी वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत रहने की संभावना है, जो इसके पहले के 3 वर्षों के 5.8 प्रतिशत के औसत की तुलना में ज्यादा है।
क्रिसिल ने कहा है कि यह वृद्धि दर एक दशक के दौरान हुई औसत 6.7 प्रतिशत वृद्धि दर की तुलना में कम रहेगी।
क्रिसिल के मुताबिक, वृद्धि के बावजूद वित्त वर्षों 2022 से 2025 के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था को जीडीपी के 11 प्रतिशत का स्थाई नुकसान होगा। वास्तविक हिसाब से वित्त वर्ष 2020 की तुलना में अगले वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था का आकार महज 2 प्रतिशत बढ़ेगा। उम्मीद है कि भारत की अर्थव्यवस्था चल रहे वित्त वर्ष में 8 प्रतिशत संकुचित होगी और अगले वित्त वर्ष में वृद्धि 11 प्रतिशत रहेगी।
इसके प्रमुख रूप से 4 कारक होंगे- लोगों की जिंदगी नई सामान्य अवस्था में आ रही है, कोविड का संक्रमण सामान्य है, टीकाकरण चल रहा है और सरकार निवेश पर केंद्रित व्यय कर रही है। उम्मीद है कि राजकोषीय घाटे को अब लंबा रास्ता तय करना होगा और अगले 5 साल में पूंजीगत व्यय पर 20-25 लाख करोड़ रुपये का इस्तेमाल करने से वृद्धि को गति मिलेगी।
कई सुधारों, पिछले कुछ साल के दौरान कॉर्पोरेट का समेकन एवं निवेश की धारणा में सुधार, वैश्विक जीडीपी से समर्थन और कारोबारी वृद्धि भी वृद्धि दर में सहायक बनते नजर आ रहे हैं।
बहरहाल रिकवरी बहुत आसान नहीं होगी क्योंकि महामारी से छोटे कारोबार और शहरी गरीब बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। निर्यात में सुधार हो रहा है और कृषि व संबंधित गतिविधियों, श्रम केंद्रित, छोटे उद्यमों द्वारा संचालित क्षेत्र जैसे रत्न एवं आभूषण, परिधान और चर्म उत्पाद मेें से विवेकाधीन प्रकृति के क्षेत्र कमजोर बने हुए हैं।
एजेंसी का अनुमान है कि पहली और दूसरी छमाही में वृद्धि की गति अलग अलग होगी।

First Published - March 10, 2021 | 12:26 AM IST

संबंधित पोस्ट