अर्थव्यवस्था

Forex Reserves: शेयर बाजार में त्राहिमाम के बीच अर्थव्यवस्था के लिए एक और बुरी खबर, विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 6 महीने के निचले स्तर पर आया

रुपये में उतार-चढाव रोकन के लिए RBI फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में लगातार डॉलर की बिक्री कर रहा है। इससे विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई है।

Published by
अंशु   
Last Updated- December 20, 2024 | 8:12 PM IST

Forex Reserves: शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच शुक्रवार को आर्थिक मोर्चे पर देश के लिए एक और बुरी खबर आई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 6 महीने के निचले स्तर पर आ गया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 13 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.98 अरब डॉलर घटकर 652.87 अरब डॉलर रह गया। इससे पिछले सप्ताह में, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.23 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 654.85 अरब डॉलर रहा था। सितंबर में देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 704.88 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

रुपये में उतार-चढाव रोकन के लिए डॉलर बेच रहा RBI

पिछले कुछ सप्ताह से विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आ रही है। रुपये में उतार-चढाव रोकन के लिए RBI फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में लगातार डॉलर की बिक्री कर रहा है। आज इंट्रा-डे ट्रेड में भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 85.12 के नए निचले स्तर पर पहुंच गया।

Foreign currency assets 3.04 अरब डॉलर घटा

रिजर्व बैंक की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 13 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां (foreign currency assets) 3.04 अरब डॉलर घटकर 562.57 अरब डॉलर रहीं।

डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है।

Also read: Investors’ wealth: शेयर बाजार में निवेशकों की लुटिया डूबी, 5 दिन में लगी 18 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की चपत

गोल्ड रिर्जव 1.12 अरब डॉलर बढ़ा

समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.12 अरब डॉलर बढ़कर 68.05 अरब डॉलर हो गया। विशेष आहरण अधिकार (SDR) 3.5 करोड़ डॉलर घटकर 17.99 अरब डॉलर रहा।

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास भारत का आरक्षित भंडार 2.7 करोड़ डॉलर घटकर 4.24 अरब डॉलर रहा।

First Published : December 20, 2024 | 6:26 PM IST