तेल व गैस परिसंपत्तियों की 10वें दौर की नीलामी अगले महीने शुरू होने की उम्मीद है। तेल व प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि यह नीलामी केंद्र की खुली एकरेज लाइसेंस नीति (OALP) के तहत होगी।
ओएएलपी 10 के तहत अन्वेषण के लिए अभी तक के सर्वाधिक बड़े क्षेत्र में से एक क्षेत्र और ब्लॉक को शामिल किया जा सकता है। इसमें अन्वेषण का क्षेत्र दोहरा होने की उम्मीद है।
ओएएलपी नौ के लिए निविदा जारी करने की अंतिम समयसीमा मई तक विस्तारित की गई थी। इसके बारे में आगे भी घोषणा की जाएगी। एक अधिकारी ने बताया, ‘सरकार अन्वेषण के तहत क्षेत्र का तेजी से विस्तार करना चाहती है।
ओएएलपी 9 और ओएएलपी 10 की निविदाओं का दौर सफलतापूर्वक जारी होने के बाद इस वर्ष के अंत तक करीब 5,60,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल आ सकता है।’ भारत में करीब 33.6 लाख वर्ग किलोमीटर तलछट (सेडीमेंटरी) क्षेत्र है और इसमें 26 तलछट बेसिन हैं।