facebookmetapixel
BFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरनBFSI Summit: बीएफएसआई की मजबूती के बीच MSMEs के लोन पर जोरBFSI Summit: कारगर रहा महंगाई का लक्ष्य तय करना, अहम बदलाव की जरूरत नहीं पड़ीBFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्त

World Cup 2023: श्रीलंका को बड़ा झटका, ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा वर्ल्डकप टूर्नामेंट से बाहर

हसरंगा भारत में होने वाले ICC World Cup 2023 में हिस्सा नहीं लेंगे। हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण उन्हें बाहर कर दिया गया है

Last Updated- September 24, 2023 | 11:59 AM IST
Sri Lanka Wanindu Hasaranga World Cup 2023 ruled out

World Cup 2023: भारत में होने वाली ICC क्रिकेट वर्ल्डकप को मजह दो हफ्ते से भी कम वक्त बचे हैं। 5 अक्टूबर से भारत में क्रिकेट का सबसे बड़ा आयोजन होने वाला है। इस बीच, श्रीलंका को एक और बड़ा झटका लग गया है। टीम के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) को वर्ल्डकप टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

हसरंगा भारत में होने वाले इस प्रमुख आयोजन में हिस्सा नहीं लेंगे। हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण उन्हें बाहर कर दिया गया है। बता दें कि इसी चोट की वजह से ही वे एशिया कप 2023 में भी नहीं खेल पाए थे।

Also Read: Pakistan Squad World Cup 2023: चोटिल नसीम बाहर, हसन अली को मिली टीम में जगह

Wanindu Hasaranga का बाहर होना क्यों है श्रीलंका के लिए झटका

हसरंगा ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। उन्होंने IPL में शानदार परफॉर्मेंस की थी और भारत की पिच के बारे में बेहतर ढंग से जानते हैं। वह टीम को 2023 के वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने में भी काफी शानदार भूमिका निभाई थी।

Also Read: IND vs AUS 2nd ODI: अश्विन-अय्यर पर होगा अच्छे प्रदर्शन का दबाव, जानें कब और कहां देखें दूसरा वनडे

कौन लेगा हसरंगा की जगह

हालंकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि World Cup 2023 मे हसरंगा की जगह कौन श्रीलंका की टीम की ओर से खेलेगा। इसके लिए अभी टीम के पास चार दिन का वक्त और है और इस दौरान टीम फैसला लेगी कि किसे उनकी जगह शामिल किया जा सकता है। 28 सितंबर विश्व कप में शामिल होने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट शामिल करने की लास्ट डेट है।

Also Read: PM Modi का वाराणसी को खास तोहफा, इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की रखी आधारशिला

7 अक्टूबर को श्रीलंकाई टीम खेलेगी पहला मैच

बता दें कि 7 अक्टूबर को श्रीलंका इस बार के क्रिकेट वर्ल्डकप का पहला मैच खेलेगा। टीम का मुकाबला, साउथ अफ्रीका के साथ अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। अपने स्पिन के कारण जाने जाने वाले हसरंगा विश्व कप में श्रीलंका की तरफ से दमदार खिलाड़ी साबित हो सकते थे। श्रीलंका की टीम 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मेजबान देश भारत से भिड़ेगी।

First Published - September 24, 2023 | 11:42 AM IST

संबंधित पोस्ट