facebookmetapixel
BFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्तबैंक तेजी से खुदरा ग्राहकों की ओर देख रहे हैं : BSFI समिट में बोले कामतप्रोत्साहन के बावजूद मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में नहीं आ रही तेजी, क्षेत्रीय क्लस्टर पर जोर जरूरी: सुमन बेरीBFSI Summit: परिस्थितियों के मुताबिक नीतिगत कार्रवाई की गुंजाइश बाकी – पूनम गुप्ताAir India Plane Crash: एएआईबी की आई शुरुआती रिपोर्ट, परिचालन में कुछ भी गलत नहीं मिला – विल्सनशिपिंग उद्योग की मदद के लिए सरकार तैयार: हरदीप सिंह पुरीइंडिया मैरीटाइम वीक: भारत में निवेश करें ग्लोबल ​शिपिंग कंपनियां – मोदीट्रंप ने संघर्ष विराम का राग दोहराया, मोदी की तारीफ भी कीद्विपक्षीय उड़ान अधिकारों पर भारत की आलोचना गलत : इंडिगो सीईओ पीटर एल्बर्सअब कॉल करने वाले का नाम भी दिखेगा फोन पर, मार्च 2026 तक सभी सर्कल में CNAP सेवा लागू करने का आदेश

ICC World Cup 2023: आज से वर्ल्ड कप का आगाज, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला महामुकाबला, जानें मैच से जुड़ी डिटेल्स

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

Last Updated- October 05, 2023 | 11:12 AM IST
England vs New Zealand ODI World Cup 2023

England vs New Zealand, ODI World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आज (5 October)से आगाज होने जा रहा है। विश्व कप का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा। दोनों टीम के बीच का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

कितने बजे शुरू होगा England बनाम New Zealand मैच?

क्रिकेट फैंस इस महामुकाबले को भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से देख सकेंगे। हालांकि, दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए आधा घंटे पहले मैदान में उतरेंगे।
इस बार इंग्लैंड की फिर से कोशिश होगी कि वह दूसरी बार वर्ल्ड कप जीत सके। वहीं, न्यूजीलैंड पहली बार चैंपियन बनने के लिए जी जान से मेहनत करेगी।

पहली बार भारत को मिला अकेले मेजबानी करने का मौका

46 दिन तक चलने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ में 10 टीमों के 150 खिलाड़ी अपनी टीम को चैंपियन बनाने के लिए जद्दोजहद करती दिखेंगी। इस बार 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक चलने वाले इस वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत अकेले कर रहा है। हालांकि, इससे पहले भारत ने 1987, 1996 और 2011 के वर्ल्ड कप के आयोजन के लिए संयुक्त मेजबानी की थी।

यह भी पढ़ें : World Cup 2023: क्रिकेट विश्व कप मैच का आयोजन करने वाले शहरों में होटल कमरों के किराए में कई गुना उछाल

पहली बार वेस्टइंडीज कोई वर्ल्ड कप नहीं खेलेगी

2 बार की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप 2023 में खेलती नहीं दिखेगी। इस साल के आईसीसी विश्व कप के क्वालीफायर के सुपर सिक्स राउंड में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया, जिसके कारण वर्ल्ड चैम्पियन विंडीज टीम भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में जगह नहीं बना सकी।

2019 के वर्ल्ड कप में कौन जीता था?

14 जुलाई को लॉर्डस मैदान पर खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल मैच में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच मुकाबला हुआ था। इस फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 241 रन बनाए थे। इंग्लैंड की टीम को वर्ल्ड चैम्पियन बनने के लिए 242 रनों की जरूरत थी। लेकिन मेजबानी टीम 50 ओवरों में 241 रन ही बना सकी, जिसके कारण मैच टाई हो गया।

इसके बाद सुपर ओवर कराया गया, जिसमें इंग्लैंड ने 15 रन बनाए और बाद में न्यूजीलैंड भी 15 रन ही बना पाया। इसलिए मैच एक बार फिर से टाई हो गया था। हालांकि, मैच में जिस टीम ने सबसे ज्यादा बाउंड्री मारी थी उसी के आधार पर मैच का रिजल्ट सुनाया गया। इग्लैंड ने पूरे मैच में अपनी पारी के दौरान कुल 26 बाउंड्री लगाई थी, जबकि न्यूजीलैंड के खाते में 17 बाउंड्री ही थी। इसके अलावा,सुपर ओवर में लगाई गई बाउंड्री को भी गिना गया था, जिसके आधार पर इंग्लैंड टीम वर्ल्ड कप 2019 की विजेता बनी।

यह भी पढ़ें : ICC World Cup Full Squad List: सभी देशों की टीम का हुआ ऐलान, यहां देखें खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट

आज के मैच में कौन-कौन प्लेयर हैं शामिल:

इंग्लैंड :

जोस बटलर (कप्तान), जो रूट, जॉनी बेयरस्टॉ, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, सैम कुरेन, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड, रीसे टॉपली, गुस एटकिंसन ।

न्यूजीलैंड :

टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कोंवे, विल यंग, केन विलियमसन (पहले मैच में उपलब्ध नहीं), मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनेर, ईश सोढी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी ।

First Published - October 5, 2023 | 11:11 AM IST

संबंधित पोस्ट