facebookmetapixel
भारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीतईयू के लंबित मुद्दों पर बातचीत के लिए बेल्जियम जाएंगे पीयूष गोयलअनुकूल महंगाई दर ने खोला ब्याज दर कटौती का रास्ता: RBI गवर्नर

BAN vs SL: टाइम आउट हो गए एंजेलो मैथ्यूज, क्रिकेट के 146 सालों में पहली बार हुआ ऐसा

यह क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी बल्लेबाज को इस तरह आउट होकर पवैलियन लौटना पड़ा।

Last Updated- November 06, 2023 | 6:48 PM IST
ICC World Cup 2023: Sri Lanka vs Bangladesh
मैथ्यूज अपनी बेगुनाही के लिए अंपायर और शाकिब को सफाई देते हुए

बांग्लादेश और श्रीलंका (BAN v SL) के बीच खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 38वें मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने सभी को हैरान कर दिया।

दरअसल, श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को टाइम आउट करार दिया गया। यह क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी बल्लेबाज को इस तरह आउट होकर पवैलियन लौटना पड़ा।

ऐसे हुआ टाइम आउट

दरअसल, 29वें ओवर की पहली गेंद पर सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद एंजेलो मैथ्यूज बल्लेबाजी करने आए। लेकिन मैथ्यूज का हेलमेट ठीक नहीं था, जिसे पहनने में उन्हें परेशानी हो रही थी। इसके बाद मैथ्यूज ने पवैलियन से दूसरा हेलमेट लाने का इशारा किया।

इस दौरान बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट की अपील की। अपील के बाद मैथ्यूज शाकिब के पास गए और उन्हें बताया कि उनसे गलती हो गई है और वह अपनी अपील वापस ले लें लेकिन शाकिब के उनकी नहीं सुनी और अपील वापस नहीं ली। आखिरकार, शाकिब की अपील के बाद अंपायर मैथ्यूज के पास गए और उन्हें वापस जाने को कहा।

अंपायर के फैसले के बाद मैथ्यूज और अंपायर के बीच बहस हुई, लेकिन अंततः श्रीलंकाई खिलाड़ी को पवैलियन लौटना पड़ा।

Also Read: AUS vs AFG, WC 2023 Preview: अफगानिस्तान के खिलाफ मिडिल ऑर्डर की कमजोरी दूर करने उतरेगा ऑस्ट्रेलिया

क्या कहता है आईसीसी का नियम

आईसीसी के नियम 40.1.1 के मुताबिक, विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर होने के बाद आने वाले बल्लेबाज को 3 मिनट के भीतर गेंद खेलने के लिए तैयार होना होता है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो विपक्षी टीम के खिलाड़ी टाइम आउट के लिए अपील कर सकते हैं। मैथ्यूज के मामले में ये हुआ कि उन्होंने क्रीज पक पहुंचने के पहले ही हेलमेट रिप्लेसमेंट के लिए मंगाया।

इसी बीच शाकिब और उनकी टीम ने टाइम आउट के लिए अपील कर दी। नियमों से बंधे अंपायरों ने भी बांग्लादेश टीम की बात मानी। हालांकि, मैथ्यूज ने अपनी बेगुनाही के लिए अंपायर और शाकिब से अपनी सफाई दी।

अब ये शाकिब का अधिकार था कि अगर वह अपील वापस लेते, तो मैथ्यूज बच जाते लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। नतीजतन, मैथ्यूज बिना कोई गेंद खेले पवेलियन लौट गए।

इस ऐतिहासिक घटना के बाद श्रीलंकाई टीम बैकफुट पर आ गई और बांग्लादेश की गेंदबाजी के सामने संघर्ष करती रही। खबर लिखे जाने तक श्रीलंका ने 36.1 ओवर में 199/5 का स्कोर बना लिया है। चरिथ असलंका 67और धनंजया डीसिल्वा 23 रन बनाकर खेल रहे हैं।

First Published - November 6, 2023 | 5:04 PM IST

संबंधित पोस्ट