Cricket

World Cup 2023: विजयरथ पर सवार टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, चोटिल हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप से हुए बाहर

वर्ल्ड कप से बाहर हुए हार्दिक पांड्या तो छलका दर्द एक्स पर लिखा, उनके लिए यह स्वीकार करना मुश्किल है कि वह अब भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 04, 2023 | 12:54 PM IST

World Cup 2023: विजयरथ पर सवार टीम इंडिया को सेमीफाइनल से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है। चोटिल हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है। कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भारत की 15 सदस्यीय टीम में हार्दिक पांड्या की जगह लेंगे। बता दें कि बांग्लादेश से खेले गए मुकाबले के दौरान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टखने में चोट लग गई थी।

वर्ल्ड कप से बाहर हुए हार्दिक पांड्या तो छलका दर्द

30 वर्षीय पांड्या शेष वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत के शेष अभियान के लिए समय पर ठीक होने में विफल रहे हैं। 19 अक्टूबर को चोट लगने के बाद वह सीधे बेंगलूरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी चले गए। हार्दिक पांड्या क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के शेष भाग से चूकने के बाद निराश हो गए। वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद, हार्दिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, उनके लिए यह स्वीकार करना मुश्किल है कि वह अब भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

Also read: AFG vs NED, World Cup: अफगानिस्तान ने नीदरलैंड को 7 विकेट से दी शिकस्त, सेमीफाइनल की उम्मीदों को किया मजबूत

हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा का नाम आया सामने

ICC की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने शनिवार को हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर कृष्णा को मंजूरी दे दी। ICC पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की इवेंट तकनीकी समिति में वसीम खान (ICC महाप्रबंधक क्रिकेट और ETC अध्यक्ष), क्रिस टेटली (ICC इवेंट प्रमुख), हेमांग अमीन (कार्यवाहक सीईओ – BCCI), गौरव सक्सेना (महाप्रबंधक संचालन BCCI) रसेल अर्नोल्ड और साइमन डोल (स्वतंत्र प्रतिनिधि) शामिल हैं।

हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का नाम सुनकर क्रिकेट फैन्स हैरान हो गए। वर्ल्ड कप के दौरान जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में तेज गेंदबाज असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। भारत की तेज गेंदबाज तिकड़ी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शमी ने अब तक खेले गए सात मैचों में 38 विकेट लिए हैं।

Also read: ICC World Cup 2023: न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज Matt Henry वर्ल्ड कप से बाहर

भारत को खल सकती है हार्दिक पांड्या की कमी

हार्दिक पांड्या ने भारत को तीसरा गेंदबाजी विकल्प दिया और उनकी अनुपस्थिति में अगर पांच गेंदबाजों में से किसी एक का दिन खराब रहता है, तो विपक्षी टीम छठे गेंदबाजी विकल्प को निशाना बना सकता है जो कि विराट कोहली या कोई भी गेंदबाज हो सकता है।

भारत के लिए सबसे बड़ी परीक्षा रविवार (5 नवंबर) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच होगा। दक्षिण अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाज भारत के गेंदबाजों पर कड़ा प्रहार कर सकते हैं और छठे गेंदबाजी विकल्प की कमी का फायदा उठा सकते हैं।

First Published : November 4, 2023 | 12:45 PM IST