IND-W vs PAK-W, Women’s T20 World Cup 2024: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सातवें मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना पाकिस्तान की महिला टीम से होगा। 6 अक्टूबर यानी रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा।
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली टीम की नजरें रविवार को मौजूदा वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत पर होगी। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराया है जिसका उसका मनोबल भी ऊंचा होगा।
भारत-पाकिस्तान मुकाबला इतिहास रचने के लिए तैयार है क्योंकि यह दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला 100वां टी20 मैच होगा। हालांकि, इसमें 92 मैच पुरुषों के रहे हैं।
भारतीय महिला प्लेइंग 11 (संभावित): शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका सिंह
पाकिस्तान महिला प्लेइंग 11 (संभावित): मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, ओमैमा सोहेल, निदा डार, तुबा हसन, फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल।
*भारत महिला vs पाकिस्तान महिला टी20 विश्व कप 2024 लाइव टॉस का समय, स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट डिटेल्स
-भारत vs पाकिस्तान महिला T20 WC मैच कब खेला जाएगा ?
भारतीय महिला और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बीच टी20 विश्व कप मैच रविवार यानी 6 अक्टूबर से शुरू होगा।
-भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 मैच में टॉस कब होगा ?
भारतीय महिला और पाकिस्तान महिला टीम के बीच होने वाले टी20 मैच के लिए टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे होगा।
-भारतीय महिला और पाकिस्तान महिला टीम का मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत महिला और पाकिस्तान महिला टी20 वर्ल्ड कप मैच यूएई में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा।
-भारत में कौन से टीवी चैनल मैच को लाइव ब्रॉडकास्ट करेंगे ?
फैन्स भारतीय महिला और पाकिस्तान महिला टीम के बीच होने वाले टी20 मैच का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
-भारत महिला और पाकिस्तान महिला टी20 वर्ल्ड कप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत महिला और पाकिस्तान महिला टी20 वर्ल्ड कप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में डिज़्नी+ हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।