Cricket

T20 World Cup: विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल सकता है पाकिस्तान

पाकिस्तान ने पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैच की टी20 श्रृंखला खेली थी। न्यूजीलैंड ने इस श्रृंखला में 4-1 से जीत दर्ज की थी।

Published by
भाषा   
Last Updated- February 24, 2024 | 1:31 PM IST

पाकिस्तान इस साल जून में होने वाले विश्व कप की तैयारी के सिलसिले में न्यूजीलैंड के खिलाफ अप्रैल में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल सकता है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ इस श्रृंखला की तिथियों और स्थान को लेकर चर्चा चल रही है।

इस सीरीज का आयोजन 13 से 24 अप्रैल के बीच लाहौर और रावलपिंडी में किया जा सकता है क्योंकि इसी दौरान पाकिस्तान कराची में वेस्टइंडीज की महिला टीम की मेजबानी करेगा।

पाकिस्तान ने पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैच की टी20 श्रृंखला खेली थी। न्यूजीलैंड ने इस श्रृंखला में 4-1 से जीत दर्ज की थी। टी20 विश्व कप का आयोजन इस साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में किया जाएगा।

First Published : February 24, 2024 | 1:31 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)