Ind vs ENG Semi Final: भारत और इंगलैंड आज सेमीफाइनल मैच में आमने-सामने होंगे। आज जहां भारत और इंगलैंड के बीच फाइनल में पहुंचने की जंग होगी तो वहीं एक बार फिर 2 साल पहले की यादें ताजा होंगी।
बात 10 नवंबर 2022 की है, भारत और इंगलैंड, दोनों टीमें सेमीफाइनल में एक-दूसरे के आमने-सामने थीं। इंग्लैंड ने उस दिन एडिलेड ओवल में 169 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की थी और टीम इंडिया के T20 वर्ल्ड कप जीतने के सपने को तोड़ दिया था। बता दें कि साल 2007 के बाद से भारत के हिस्से में T20 Mens’ World Cup का खिताब नहीं आ सका है।
आज भारत वर्सेस इंगलैंड का मुकाबला गुयाना के प्रॉविडेंस स्टेडियम (Providence Stadium in Guyana) में होगा। पिछली बार भी खिताब जीतने वाली टीम इंग्लैंड ग्रुप स्टेज में ही बाहर होने की कगार पर आने के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही। इंगलैंड की टीम सुपर 8 में साउथ अफ्रीका से भी हार गई थी और इसलिए भारत के खिलाफ ज्यादा दबाव शायद न देखने को मिले। भारत इस बार के टूर्नामेंट में ऐसे टो टीमों में शामिल है, जो लगातार जीतता आ रहा है। यानी भारतीय टीम ने अभी तक ICC T20 2024 के मैच में हार नहीं दर्ज की है।
यह भी पढ़े-IND vs ENG: कैसा है गयाना का अभी का मौसम? जानें हर घंटे के हिसाब से बारिश होने की भविष्यवाणी
भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11: फिलिप साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन/मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले
आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय टीम आक्रामक बल्लेबाजी के साथ भारत 27 जून 2024 को प्रॉविडेंस स्टेडियम में T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में उतरेगी। उसका मुकाबला पिछली बार ऑस्ट्रेलिया को मात देने वाली टीम और पिछली चैंपियन इंगलैंड से होगा। भारत जब पिछले चैंपियन इंग्लैंड से भिड़ेगा तो एक दशक से ज्यादा समय से नॉकआउट फेज में हार के सिलसिले को तोड़ने की कोशिश करेगा।
प्रोविडेंस स्टेडियम में संभावित परिस्थितियों को देखते हुए भारतीय टीम मजबूत नजर आती है और साल 2022 का बदला चुकाने के लिए तैयार दिखती है। स्पिनरों ने शुरुआती मैच से ही यहां गेंदबाजी का आनंद लिया है और भारत के कुलदीप यादव और इंग्लैंड के आदिल राशिद जैसे खिलाड़ी नॉकआउट मुकाबले में अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे। तेज गेंदबाजों को भी इस मैदान पर सफलता मिली है।
इंगलैंड के जोस कप्तान बटलर भारतीय आक्रमण से परिचित होने के कारण मैच का रुख बदलने वाली पारी खेलने के लिए अच्छी स्थिति में हैं। उनके सलामी जोड़ीदार सॉल्ट बहुत जल्दी खेल को विरोधी टीम से दूर ले जा सकते हैं और भारत को उन्हें पावरप्ले में आउट करना होगा।
T20 वर्ल्ड कप 2024 के भारत वर्सेस इंगलैंड मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगा।
भारत और इंगलैंड के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे शुरू होगा।
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के पास T20 विश्व कप 2024 की ब्रॉडकास्टिंग का अधिकार है। इसलिए यह प्रसारण भी स्टार स्पोर्टस नेटवर्क पर ही होगा। और यह IND बनाम ENG मैच का प्रसारण करेगा।
डिज़्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) भारत में IND vs ENG T20 विश्व कप 2024 सेमीफाइनल मैच को लाइव स्ट्रीम करेगा।