Cricket

IPL में 6000 करोड़ की बंपर कमाई को तैयार रिलायंस जियो-स्टार, चैंपियंस ट्रॉफी में भी की तगड़ी कमाई

हाल ही में समाप्त हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की शानदार जीत का असर भी आईपीएल की विज्ञापन कमाई पर दिखेगा।

Published by
सुरजीत दास गुप्ता   
Last Updated- March 11, 2025 | 4:42 PM IST

IPL 2024 से पहले ही विज्ञापन की कमाई के नए रिकॉर्ड बनने के संकेत मिल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के विज्ञापन से रिलायंस जियो-स्टार को 6000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई होने की उम्मीद है। यह पिछले साल के 3900 करोड़ रुपये से करीब 58% ज्यादा है।

डिजिटल प्लेटफॉर्म को मिलेगा बड़ा हिस्सा

सूत्रों के मुताबिक, इस बार विज्ञापन से होने वाली कमाई का 55% हिस्सा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर और 45% हिस्सा टीवी (लिनियर) पर आएगा। इसकी वजह यह है कि टीवी पर विज्ञापन स्लॉट सीमित होते हैं, जबकि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऐसा कोई बंधन नहीं है।

चैंपियंस ट्रॉफी से भी हुई मोटी कमाई

हाल ही में समाप्त हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की शानदार जीत का असर भी आईपीएल की विज्ञापन कमाई पर दिखेगा। चैंपियंस ट्रॉफी से जियो-स्टार ने 750 करोड़ रुपये की कमाई की थी। भारत की जीत से विज्ञापनदाताओं का भरोसा और बढ़ा है।

ये ब्रांड करेंगे आईपीएल में बड़ा निवेश

इस बार आईपीएल में विज्ञापन देने वालों में कई बड़े ब्रांड शामिल हैं:

Campa और Coke का Thumbs Up
My11Circle
State Bank of India
Amul
Dream 11
Birla Opus

विज्ञापन की दरें बाजार के हालात पर निर्भर

Rediffusion के चेयरमैन संदीप गोयल का कहना है कि आईपीएल के विज्ञापन दरें बाजार की स्थिति पर निर्भर करेंगी। अगर फाइनेंशियल मार्केट कमजोर रहा, तो स्टार्टअप फाइनेंस कंपनियां विज्ञापन पर ज्यादा खर्च नहीं करेंगी। इसके अलावा, सरकार पहले ही पान मसाला ब्रांड्स को लेकर सख्ती दिखा रही है, अगर शराब के विज्ञापनों पर भी रोक लगी तो विज्ञापन की कुल कमाई प्रभावित हो सकती है।

आईपीएल मीडिया राइट्स की बड़ी डील

2023 में Viacom 18 ने आईपीएल के डिजिटल और टीवी ब्रॉडकास्टिंग राइट्स 39,775 करोड़ रुपये में खरीदे थे। यह सौदा पांच साल के लिए हुआ था, यानी हर साल 7,995 करोड़ रुपये देने होंगे। इसमें टीवी राइट्स 21,275 करोड़ रुपये और डिजिटल राइट्स 18,500 करोड़ रुपये में बिके थे।

आईपीएल 2024 के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं और विज्ञापनदाताओं में जबरदस्त उत्साह है। भारत की क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन और नए फाइनेंशियल ईयर में बड़े ब्रांड्स के नए बजट से आईपीएल की विज्ञापन कमाई नए रिकॉर्ड बना सकती है।

First Published : March 11, 2025 | 4:40 PM IST