facebookmetapixel
क्या Hindalco अब उड़ान भरेगा? एक ब्रोकर ने दिया ₹920 का टारगेट, बाकी रहे सतर्कसोना खरीदने का वक्त आ गया! एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह, बोले- अब नहीं खरीदा तो पछताएंगेटैरिफ विरोधियों को Trump ने बताया ‘मूर्ख’, बोले- अमेरिका के हर नागरिक को मिलेगा $2,000 का डिविडेंड₹9,975 तक के टारगेट! नतीजों के बाद Bajaj Auto पर 4 ब्रोकरेज हाउसों की राय सामने आईLenskart Share: ₹390 पर कमजोर लिस्टिंग के बाद 2% उछला स्टॉक, बेच दें या होल्ड करें शेयर?राशन कार्ड के लिए सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं, बस ये ऐप डाउनलोड करेंQ2 results today: ONGC से लेकर Vodafone Idea और Reliance Power तक, आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजेBihar Elections 2025: हर 3 में 1 उम्मीदवार पर है आपराधिक मामला, जानें कितने हैं करोड़पति!₹70 तक का डिविडेंड पाने का आखिरी मौका! 11 नवंबर से 10 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स-डिविडेंडGroww IPO Allotment Today: ग्रो आईपीओ अलॉटमेंट आज फाइनल, ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस

भारतीय U-19 टीम में राहुल द्रविड़ के बेटे समित का हुआ सेलेक्शन, लेकिन नहीं खेल पाएंगे U-19 वर्ल्ड कप

समित का सबसे अच्छा प्रदर्शन कूच बिहार ट्रॉफी में आया, जो कि U-19 स्तर का चार दिवसीय घरेलू टूर्नामेंट है। इसमें समित ने 362 रन बनाए और 16 विकेट हासिल किए।

Last Updated- September 01, 2024 | 3:13 PM IST
Samit Dravid

पूर्व भारतीय कप्तान और हेड कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को शनिवार को India U-19 team में पहली बार शामिल किया गया। समित को यह मौका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी मल्टी-फॉर्मेट सीरीज़ के लिए मिला है, जो सितंबर और अक्टूबर में भारत में होगी।

समित ने इस साल की शुरुआत में कूच बिहार ट्रॉफी (Cooch Behar Trophy) में कर्नाटक के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके चलते उनका चयन किया गया है। हालांकि, इस सिलेक्शन के बावजूद माना जा रहा है कि समित 2026 में होने वाले U-19 विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

समित फिलहाल कर्नाटक में महाराजा T20 ट्रॉफी में खेल रहे हैं। वे मैसूर वॉरियर्स टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने सात पारियों में मध्यक्रम बल्लेबाज के रूप में 114 की स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाए हैं। हालांकि, उन्हें उनकी तेज़ गेंदबाजी के लिए अभी तक उपयोग नहीं किया गया है।

समित का सबसे अच्छा प्रदर्शन कूच बिहार ट्रॉफी में आया, जो कि U-19 स्तर का चार दिवसीय घरेलू टूर्नामेंट है। इसमें समित ने 362 रन बनाए और 16 विकेट हासिल किए।

भारत U-19 टीम में चयन होने के बावजूद, समित का 2026 में होने वाले विश्व कप में खेलना संभव नहीं है। समित का जन्म 10 नवंबर 2005 को हुआ था और वे जल्द ही 19 वर्ष के हो जाएंगे। इसका मतलब है कि जब BCCI 2026 के विश्व कप के लिए U-19 टीम का चयन करेगा, तब समित लगभग 21 साल के होंगे, और इस कारण से उनका चयन नहीं हो पाएगा।

समित के पिता राहुल द्रविड़ भी अपने शुरुआती दिनों में U-19 विश्व कप टीम के चयन से चूक गए थे, जबकि उन्हें 1992 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज़ के लिए चुना गया था।

भारत U-19 टीम के लिए समित द्रविड़ कब खेलेंगे?

तीन मैचों की वनडे सीरीज़ पुदुचेरी में 21, 23 और 26 सितंबर को होगी, और इस सीरीज़ में उत्तर प्रदेश के मोहम्मद अमान भारत की कप्तानी करेंगे।

इसके बाद चेन्नई में दो चार दिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी। ये मैट 30 सितंबर और 7 अक्टूबर से शुरू होंगे। इसमें मध्य प्रदेश के सोहम पटवर्धन भारत की कप्तानी करेंगे।

वनडे सीरीज़ के लिए भारत U-19 टीम: रुद्र पटेल, साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युधाजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित रजावत, मोहम्मद एना।

चार दिवसीय सीरीज़ के लिए भारत U-19 टीम: वैभव सूर्यवंशी, नित्य पंड्या, विहान मल्होत्रा, सोहम पटवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एना।

First Published - September 1, 2024 | 3:04 PM IST

संबंधित पोस्ट