Cricket

PBKS vs SRH: पंजाब किंग्स से होगा आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना; जानें संभावित प्लेइंग XI; कहां, कितने बजे देखें मैच

सनराइजर्स की टीम ने अब तक बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है और मौजूदा सत्र में अधिकतर मौकों पर उसके बल्लेबाजों ने प्रभावित किया लेकिन पंजाब के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 09, 2024 | 12:51 PM IST

PBKS vs SRH, IPL 2024: पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आज यानी 9 अप्रैल को मोहाली के महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में सामने सामने होंगे। इस मैच में दोनों टीमों की नजरें अपना विजयी क्रम जारी रखने पर होंगी। बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पॉइंट टेबल में फ़िलहाल पांचवें जबकि पंजाब किंग्स 4 अंक के साथ 6वें नंबर पर हैं।

पंजाब ने अब तक 4 मैच खेले हैं और उनमें से 2 में जीत हासिल की है। शिखर धवन की अगुवाई में पीबीकेएस ने अपना पहला मैच जीता था जबकि अगले दो मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, पंजाब ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ अपना चौथा मैच 3 विकेट से जीता।

सनराइजर्स की टीम ने अब तक बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है और मौजूदा सत्र में अधिकतर मौकों पर उसके बल्लेबाजों ने प्रभावित किया लेकिन पंजाब की टीम के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता।

IPL 2024: PBKS vs SRH संभावित प्लेइंग 11

PBKS की संभावित प्लेइंग 11: शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, जितेश शर्मा, शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत बराड़, आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा।

इम्पैक्ट प्लेयर : अर्शदीप सिंह

SRH की संभावित प्लेइंग 11: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, शाहबाज़ अहमद, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, टी नटराजन।

इम्पैक्ट प्लेयर: जयदेव उनादकट

मैच का समय ?

पंजाब किंग्स और साइन राइजर्स हैदराबाद के बीच मैच भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े सात बजे शुरू होगा।

भारत में कौन से टीवी चैनल PBKS vs SRH, IPL 2024 मैच को लाइव प्रसारण करेंगे?

स्टार स्पोर्ट्स के पास इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण अधिकार हैं। अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर और हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी/एसडी पर उपलब्ध होगी। स्टार स्पोर्ट्स चैनल बंगाली, कन्नड़, तेलुगु और तमिल सहित अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री ऑफर करेगा।

PBKS vs SRH, IPL 2024 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

बता दें कि जियो सिनेमा PBKS vs SRH, IPL 2024 मैच को फ्री में लाइव स्ट्रीम करेगा।

First Published : April 9, 2024 | 12:51 PM IST