World Cup 2023: पाकिस्तान (Pakistan) के जिन खिलाड़ियों को यहां पहुंचने पर वायरल बुखार हो गया था उनमें से अधिकतर इससे उबर गए हैं लेकिन कुछ खिलाड़ी अब भी चिकित्सकों की निगरानी में है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मीडिया मैनेजर एहसान इफ्तिखार नागी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पाकिस्तान को 20 अक्टूबर को यहां ऑस्ट्रेलिया (Pak vs Aus) का सामना करना है।
भारत के हाथों अहमदाबाद में सात विकेट से करारी हार झेलने के बाद पाकिस्तान की टीम रविवार को बेंगलुरु पहुंची थी।
बेंगलुरु में के पिछले कुछ महीनो में वायरल बुखार के कई मामले सामने आए हैं हालांकि ऐसा मौसम बदलने के कारण हो सकता है। पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भी यहां पहुंचने पर स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ परेशानियां हो गई थी।
एहसान ने पीटीआई से कहा,‘‘पिछले कुछ दिनों से कुछ खिलाड़ी बुखार से पीड़ित थे लेकिन उनमें से अधिकतर इससे उबर गए हैं। कुछ खिलाड़ी अभी चिकित्सकों की निगरानी में हैं।’’
उन्होंने इसके साथ ही पुष्टि की कि कप्तान बाबर आजम और तेज गेंद बाद शाहीन शाह अफरीदी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। पाकिस्तान की टीम ने मंगलवार को एवं चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभ्यास भी किया।