Cricket

Delhi Capitals vs Gujarat Titans में किसका पलड़ा भारी ? जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट और कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ तीन आईपीएल मैच खेले हैं। डीसी ने एक और जीटी ने दो जीते हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 23, 2024 | 5:04 PM IST

Tomorrow’s IPL Match: दिल्ली कैपिटल्स (DC) 24 अप्रैल को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) से भिड़ेगी। आठ में से तीन मैच जीतकर दिल्ली कैपिटल्स इस समय पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है। DC अपने पिछले पांच मैचों में से तीन हार चुकी हैं।

वहीं, गुजरात ने अपने आठ में से चार मैच जीते हैं और अंक तालिका में छठे नंबर पर है। जीटी ने अपने पिछले पांच मैचों में से दो में जीत हासिल की है।

DC vs GT: हेड टू हेड रिकॉर्ड में गुजरात टाइटंस आगे

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ तीन आईपीएल मैच खेले हैं। डीसी ने एक और जीटी ने दो जीते हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्ली का अब तक का हाईएस्ट स्कोर 162 है जबकि डीसी के खिलाफ गुजरात का अब तक का उच्चतम स्कोर 171 है।

आखिरी बार दोनों टीमों का एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला मई 2023 में हुआ था। दिल्ली ने कम स्कोर वाले उस मैच में 20 ओवर में 130/8 रन बनाए थे जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 125/8 रन ही बना सकी।

टीम के हारने के बावजूद मोहम्मद शमी को चार ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। चोट के कारण जीटी में शमी की अनुपस्थिति इस सीजन में फ्रेंचाइजी के लिए एक झटका है।

DC vs GT: पिच रिपोर्ट

नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच थोड़ी धीमी है जो बल्लेबाजों को चुनौती दे सकती है। हालांकि, मैदान का छोटा आकार और तेज आउटफील्ड इसकी भरपाई करते हैं, जिससे अक्सर इस मैदान पर हाई स्कोर मैच देखने को मिलता है।

DC vs GT: कैसा रहेगा मौसम

शाम को नई दिल्ली में तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा। हालांकि, रियल फील 28 डिग्री रहने का अनुमान है। वहीं, ह्यूमिडिटी का लेवल 18 फीसदी के आसपास रहने का अनुमान है जबकि बारिश की कोई संभावना नहीं है।

First Published : April 23, 2024 | 5:02 PM IST