Cricket

KKR vs SRH: आंद्रे रसेल ने 20 गेंदों में जड़ी फिप्टी, IPL में पूरे किए अपने 200 सिक्स

रसेल अंत तक 25 गेंदों में 64 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 7 सिक्स लगाए।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 23, 2024 | 9:56 PM IST

अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध आंद्रे रसेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आज अपनी टीम के पहले मैच में कमाल की बल्लेबाजी की और केवल 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। उनकी फिप्टी उस मौके पर आई जब टीम को इसकी सख्त जरूरत थी। नतीजतन केकेआर ने 200 का स्कोर पार किया।

रसेल ने पूरे किए अपने आईपीएल में 200 सिक्स

रसेल अंत तक 25 गेंदों में 64 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 7 सिक्स लगाए। इस शानदार पारी के साथ रसेल ने आईपीएल में अपने 200 सिक्स पूरे किए। आईपीएल में यह कारनामा करने वाले वह नौवें खिलाड़ी हैं। पहले नंबर क्रिस गेल (357 सिक्स) के साथ हैं।

केकेआर की शुरुआत हुई खराब

केकेआर की इस मैच में शुरुआत बेहद खराब हुई थी। एक समय उन्होंने 53 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। फिल सॉल्ट के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज विपक्षी गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर पा रहा था। इस दौरान उनका रन रेट 6 के आस पास ही था। इसके बाद टीम ने गियर शिफ्ट किया और 20 ओवर में 7 विकेट पर 208 रन बना डाले।

रिंकू और रसेल ने ढाया कहर

इस दौरान सातवें विकेट के लिए रिंकू सिंह और रसेल की साझेदारी सबसे शानदार रही। रिंकू सिंह (23) और रसेल (64) ने 81 रन जोड़े। यह आईपीएल के इतिहास में सातवें विकेट के लिए पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी है। रसेल की तूफानी बल्लेबाजी का ही असर था कि केकेआर ने आखिरी 5 ओवर में 85 रन उड़ाए। सॉल्ट ने 54 रन की पारी खेली।

First Published : March 23, 2024 | 9:56 PM IST