Cricket

IPL 2025: बारिश और लाइट फेल होने से पंजाब-दिल्ली का मैच रद्द

धर्मशाला में हुआ मुकाबला मुश्किलों से भरा, 10.1 ओवर के बाद मैच को रद्द करना पड़ा

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 08, 2025 | 10:05 PM IST

आईपीएल 2025 का मैच नंबर 58 पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन यह मैच कई परेशानियों का शिकार हो गया। पहले बारिश की वजह से मुकाबला 60 मिनट देर से शुरू हुआ, फिर 10.1 ओवर के बाद फ्लडलाइट फेल हो जाने के कारण मैच को रद्द करना पड़ा।

मैच के दौरान पहले एक फ्लडलाइट बंद हुई, लेकिन जैसे ही खिलाड़ी मैदान से बाहर गए, दो और लाइटें बंद हो गईं। अब मैदान में सिर्फ एक ही फ्लडलाइट चल रही थी, जिससे खेल को दोबारा शुरू कर पाना मुमकिन नहीं था।

ALSO READ: भारत-पाक सीमा तनाव के बीच जरूरी चीज़ों के दाम पर सरकार की सख्त नज़र

पंजाब की टीम अच्छी स्थिति में थी

टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था। जब मैच रोका गया और फिर रद्द किया गया, तब पंजाब का स्कोर था 122 रन पर 1 विकेट। प्रभसिमरन सिंह 50 रन बनाकर नाबाद थे और उनके साथ कप्तान श्रेयस अय्यर 0 रन पर नाबाद थे। इससे पहले, प्रियंश आर्य ने शानदार 72 रन बनाए, लेकिन उन्हें टी. नटराजन ने आउट किया।

अब दोनों टीमों को मिला सिर्फ एक-एक अंक

मैच रद्द होने की वजह से दोनों टीमों को एक-एक अंक ही मिला। इससे प्लेऑफ की दौड़ में टीमों की स्थिति पर असर पड़ सकता है।

First Published : May 8, 2025 | 10:03 PM IST