Cricket

IPL 2024: अगर आज SRH-GT मैच बारिश में धुल गया तो प्लेऑफ का समीकरण क्या बनेगा?

अभी सनराइजर्स हैदराबाद को प्लेऑफ में जाने के लिए सिर्फ एक अंक और चाहिए।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 16, 2024 | 8:51 PM IST

हैदराबाद में आज हुई भारी बारिश से जहां एक तरफ तो गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी तरफ ये बारिश सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेऑफ में जाने की राह में रोड़ा बन सकती है। कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम को आज राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है।

बची हुई लीग में सनराइजर्स हैदराबाद शीर्ष दो टीमों में शामिल होने की कोशिश कर रही है। 12 मैचों में 14 अंक लेकर और शानदार नेट रन रेट (0.406) के साथ टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उनके पास अभी एक मैच बाकी है।

अगर टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो वो चार अंक और हासिल कर सकती है, जिससे उनका कुल स्कोर 18 हो जाएगा। लेकिन सिर्फ उनका प्रदर्शन ही अहम नहीं है, बल्कि आईपीएल 2024 के दूसरे महत्वपूर्ण मैचों के नतीजे भी सनराइजर्स हैदराबाद के शीर्ष दो में आने की संभावनाओं को प्रभावित करेंगे।

अभी सनराइजर्स हैदराबाद को प्लेऑफ में जाने के लिए सिर्फ एक अंक और चाहिए। अगर आज का उनका मैच बारिश में धुल जाता है या फिर वो अपने बचे हुए दो में से कोई एक मैच भी जीत लेती है, तो वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। ऐसे में जंग चौथे पायदान के लिए होगी।

जब अपने आखिरी लीग मुकाबले में चेन्नई और बैंगलोर भिड़ेंगी, तो दोनों का मकसद जीत हासिल करने पर होगा। लेकिन इस मैच को बैंगलोर बड़े अंतर से जीतना चाहेगी ताकि वह बेहतर रन रेट की बदौलत 14 अंकों के साथ अंतिम 4 में प्रवेश कर सके। गौर करने वाली बात है कि अभी बैंगलोर के 13 मैचों में 12 अंक और चेन्नई के 13 मैचों में 14 अंक हैं।

बता दें कि आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के लिए अभी तक कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) क्वालीफाई कर चुकी है और वो अंक तालिका में सबसे ऊपर है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स (आरआर) भी अंतिम 4 में प्रवेश कर चुकी है।

First Published : May 16, 2024 | 8:37 PM IST