facebookmetapixel
गोल्ड लोन और व्हीकल फाइनेंस में तेजी के बीच मोतीलाल ओसवाल के टॉप पिक बने ये 3 शेयरन्यूयॉर्क की कुख्यात ब्रुकलिन जेल में रखे गए वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरोट्रंप ने भारत को फिर चेताया, कहा – अगर रूस का तेल नहीं रोका तो बढ़ाएंगे टैरिफ₹200 से सस्ते होटल स्टॉक पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, शुरू की कवरेज; 41% अपसाइड का टारगेटGold-Silver Price Today: सोने का भाव 1,37,000 रुपये के करीब, चांदी भी महंगी; चेक करें आज के रेटAadhaar PVC Card: नए साल की शुरुआत में बनवाएं नया PVC आधार कार्ड, सिर्फ ₹75 में; जानें कैसेवेनेजुएला के तेल से खरबों कमाने के लिए अमेरिका को लगाने होंगे 100 अरब डॉलर, 2027 तक दिखेगा असर!स्वच्छ ऊर्जा से बढ़ी उपज, कोल्ड स्टोरेज ने बदला खेलBharat Coking Coal IPO: 9 जनवरी से खुलेगा 2026 का पहल आईपीओ, प्राइस बैंड तय; फटाफट चेक करें डिटेल्सउत्तर प्रदेश की चीनी मिलें एथनॉल, बायोगैस और विमानन ईंधन उत्पादन में आगे

Indian Tourism: आईपीएल ने बढ़ाए होटल-हवाई किराये

Indian Tourism: थॉमस कुक इंडिया के अनुसार, पिछले साल के मुकाबले इस बार आईपीएल के दौरान यात्रा के लिए ऑनलाइन सर्च में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

Last Updated- April 12, 2024 | 11:32 PM IST
IPL 2024- आईपीएल 2024

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 पूरे रोमांच के साथ जारी है और यह देश के पर्यटन को भी बढ़ा रहा है। क्रिकेट के दीवाने अपनी पसंदीदा टीमों का हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियमों में जा रहे हैं। थॉमस कुक इंडिया के अनुसार, पिछले साल के मुकाबले इस बार आईपीएल के दौरान यात्रा के लिए ऑनलाइन सर्च में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

थॉमस कुक (इंडिया) लिमिटेड के प्रेसिडेंट और कंट्री हेड (हॉलिडे, माइस, वीजा) राजीव काले ने कहा, ‘यह देखते हुए कि अधिकतर भारतीयों के लिए क्रिकेट धर्म नहीं बल्कि जुनून है इसलिए मांग सिर्फ युवाओं तक ही सीमित नहीं है बल्कि हर तबके के लोगों के बीच फैली है। हमारे आंकड़े बताते हैं कि पर्यटक शहर के बारे में जानने के लिए मैच एक-दो दिन पहले पहुंच रहे हैं अथवा मैच के बाद भी एक-दो दिन रह रहे हैं।’

मांग न केवल मैचों की मेजबानी करने वाले मेट्रो शहर के लिए है बल्कि जयपुर, मोहाली, धर्मशाला, लखनऊ, गुवाहाटी और अहमदाबाद जैसे छोटे शहरों की यात्रा करने वाले यात्री भी अधिक हैं। उनमें से तो राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस जैसी टीमों का उनके गृहनगर हैं।

काले ने कहा, ‘पिछले साल की तुलना में इस साल होटलों के किराये में करीब 20 फीसदी का इजाफा हुआ है और कुछ मैचों के लिए तो होटलों में ऑक्यूपेंसी 80 फीसदी से अधिक है।’ प्रमुख मैच वाले शहरों के होटलों को उम्मीद है कि मैच वाले दिन ऑक्यूपेंसी और बढ़ेगी।

कॉनराड बेंगलूरु के कमर्शियल निदेशक राजन मल्होत्रा ने कहा, ‘यह साल का वैसा वक्त है जब शहर के लोगों के सिर पर फिर क्रिकेट का जुनून हावी हो गया है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से नजदीक होने के कारण हमें उम्मीद है कि मैच वाले दिन शहर में आक्यूपेंसी दर 12 से 15 फीसदी के करीब रहेगी।’

बेंगलूरु प्रशंसकों की पसंदीदा टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु का गृह नगर है। अपनी चौथी तिमाही के पूर्वावलोकन में इलारा सिक्योरिटीज ने कहा कि आईपीएल इस तिमाही में होने वाले प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है और यह श्रेणी में औसत कमरे की कीमत (एआरआर) को बढ़ाने में भी मदद करेगा।

ब्रोकरेज ने कहा, ‘दमदार आर्थिक वृद्धि (वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के अनुमानित 6.5 से 8 फीसदी) के साथ-साथ माइस कारोबारी स्थलों के लिए प्रमुख मांग हैं। हमें उम्मीद है कि गतिशील मूल्य निर्धारण के कारण वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में अनुमानित एआरआर में 15 फीसदी की वृद्धि होगी। चौथी तिमाही में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता, दवा कंपनियों के विभिन्न कार्यक्रम और सम्मेलन, एड शीरन एवं आईपीएल प्रमुख कार्यक्रम हैं।’

क्रिकेट का जुनून चरम पर होने के कारण फ्लाइट बुकिंग और हवाई किराये में भी वृद्धि देखी जा रही है। यात्रा प्लेटफॉर्म यात्रा ऑनलाइन के अनुसार, फ्लाइट बुकिंग में 10 फीसदी की वृद्धि हुई है जबकि होटलों की खोज में 15 से 20 फीसदी का इजाफा हुआ है और बुकिंग में 10 से 15 फीसदी की उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है।

टूर्नामेंट के आगे बढ़ने के साथ कई प्रशंसक आखिरी मिनट तक बुकिंग करते हैं, जिससे किराये में और वृद्धि होती है। जैसे-जैसे रोमांच और उत्साह बढ़ेगा यात्रा उद्योग क्रिकेट प्रशंसकों के उत्साह को बढ़ाना जारी रखेंगे जो मैदान में जाकर स्टैंड से अपनी पसंदीदा टीमों की हौसला बढ़ाएंगे।

First Published - April 12, 2024 | 11:27 PM IST

संबंधित पोस्ट