facebookmetapixel
भारत में ट्रेवल इंश्योरेंस की मांग लगातार क्यों बढ़ रही है और एक्सपर्ट इसे लेने की सलाह क्यों दे रहे हैं?बजट से पहले निवेशक क्यों नहीं लगाते बड़े दांव? जानिए अंदर की वजहGold ETF में आया रिकॉर्ड निवेश, दिसंबर में इनफ्लो 211% बढ़कर ₹11,646 करोड़ के ऑल टाइम हाई परसैलरी ₹1 लाख महीना है? एक्सपर्ट से समझें, आपको कितना हेल्थ कवर लेना चाहिए और क्या-क्या ध्यान रखना चाहिएइस साल Reliance Jio ला सकता है सबसे बड़ा IPO, 2.5% हिस्सेदारी बेच $4 अरब जुटाने की योजनाH-1B, H-4 वीजा धारकों के लिए अलर्ट: भारत की यात्रा से पहले सोचें, अमेरिका लौटना हो सकता है मुश्किलशेयर बाजार में हड़कंप! ACC, ITC, Bata समेत 28 बड़े शेयर 52-हफ्ते के निचले स्तर परबाजार ऊंचाई पर है? फिर भी SIP करना सही है, रिसर्च ने खोली आंखेंSIP इनफ्लो पहली बार 31,000 करोड़ के पार, दिसंबर में भी फ्लेक्सी कैप फंड्स में निवेशकों ने जमकर लगाए पैसेIT सेक्टर के नतीजों पर बाजार की नजर; एक्सपर्ट ने बताए 2 शेयर, 30% तक मिल सकता है रिटर्न

Indian Tourism: आईपीएल ने बढ़ाए होटल-हवाई किराये

Indian Tourism: थॉमस कुक इंडिया के अनुसार, पिछले साल के मुकाबले इस बार आईपीएल के दौरान यात्रा के लिए ऑनलाइन सर्च में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

Last Updated- April 12, 2024 | 11:32 PM IST
IPL 2024- आईपीएल 2024

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 पूरे रोमांच के साथ जारी है और यह देश के पर्यटन को भी बढ़ा रहा है। क्रिकेट के दीवाने अपनी पसंदीदा टीमों का हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियमों में जा रहे हैं। थॉमस कुक इंडिया के अनुसार, पिछले साल के मुकाबले इस बार आईपीएल के दौरान यात्रा के लिए ऑनलाइन सर्च में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

थॉमस कुक (इंडिया) लिमिटेड के प्रेसिडेंट और कंट्री हेड (हॉलिडे, माइस, वीजा) राजीव काले ने कहा, ‘यह देखते हुए कि अधिकतर भारतीयों के लिए क्रिकेट धर्म नहीं बल्कि जुनून है इसलिए मांग सिर्फ युवाओं तक ही सीमित नहीं है बल्कि हर तबके के लोगों के बीच फैली है। हमारे आंकड़े बताते हैं कि पर्यटक शहर के बारे में जानने के लिए मैच एक-दो दिन पहले पहुंच रहे हैं अथवा मैच के बाद भी एक-दो दिन रह रहे हैं।’

मांग न केवल मैचों की मेजबानी करने वाले मेट्रो शहर के लिए है बल्कि जयपुर, मोहाली, धर्मशाला, लखनऊ, गुवाहाटी और अहमदाबाद जैसे छोटे शहरों की यात्रा करने वाले यात्री भी अधिक हैं। उनमें से तो राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस जैसी टीमों का उनके गृहनगर हैं।

काले ने कहा, ‘पिछले साल की तुलना में इस साल होटलों के किराये में करीब 20 फीसदी का इजाफा हुआ है और कुछ मैचों के लिए तो होटलों में ऑक्यूपेंसी 80 फीसदी से अधिक है।’ प्रमुख मैच वाले शहरों के होटलों को उम्मीद है कि मैच वाले दिन ऑक्यूपेंसी और बढ़ेगी।

कॉनराड बेंगलूरु के कमर्शियल निदेशक राजन मल्होत्रा ने कहा, ‘यह साल का वैसा वक्त है जब शहर के लोगों के सिर पर फिर क्रिकेट का जुनून हावी हो गया है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से नजदीक होने के कारण हमें उम्मीद है कि मैच वाले दिन शहर में आक्यूपेंसी दर 12 से 15 फीसदी के करीब रहेगी।’

बेंगलूरु प्रशंसकों की पसंदीदा टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु का गृह नगर है। अपनी चौथी तिमाही के पूर्वावलोकन में इलारा सिक्योरिटीज ने कहा कि आईपीएल इस तिमाही में होने वाले प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है और यह श्रेणी में औसत कमरे की कीमत (एआरआर) को बढ़ाने में भी मदद करेगा।

ब्रोकरेज ने कहा, ‘दमदार आर्थिक वृद्धि (वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के अनुमानित 6.5 से 8 फीसदी) के साथ-साथ माइस कारोबारी स्थलों के लिए प्रमुख मांग हैं। हमें उम्मीद है कि गतिशील मूल्य निर्धारण के कारण वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में अनुमानित एआरआर में 15 फीसदी की वृद्धि होगी। चौथी तिमाही में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता, दवा कंपनियों के विभिन्न कार्यक्रम और सम्मेलन, एड शीरन एवं आईपीएल प्रमुख कार्यक्रम हैं।’

क्रिकेट का जुनून चरम पर होने के कारण फ्लाइट बुकिंग और हवाई किराये में भी वृद्धि देखी जा रही है। यात्रा प्लेटफॉर्म यात्रा ऑनलाइन के अनुसार, फ्लाइट बुकिंग में 10 फीसदी की वृद्धि हुई है जबकि होटलों की खोज में 15 से 20 फीसदी का इजाफा हुआ है और बुकिंग में 10 से 15 फीसदी की उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है।

टूर्नामेंट के आगे बढ़ने के साथ कई प्रशंसक आखिरी मिनट तक बुकिंग करते हैं, जिससे किराये में और वृद्धि होती है। जैसे-जैसे रोमांच और उत्साह बढ़ेगा यात्रा उद्योग क्रिकेट प्रशंसकों के उत्साह को बढ़ाना जारी रखेंगे जो मैदान में जाकर स्टैंड से अपनी पसंदीदा टीमों की हौसला बढ़ाएंगे।

First Published - April 12, 2024 | 11:27 PM IST

संबंधित पोस्ट