IND vs NZ : 1st Test-2nd day
India vs New Zealand 1st Test Day 2: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें दूसरे दिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, यह फैसला टीम इंडिया के लिए गलत साबित हुआ, क्योंकि भारतीय टीम केवल 46 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने पिच से भरपूर मदद उठाते हुए भारतीय बल्लेबाजों को जल्दी पवेलियन भेज दिया। मैट हेनरी ने 5 और विल ओराउर्की ने 4 विकेट लेकर भारतीय पारी को तहस-नहस कर दिया। यह भारत का अपनी सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में अब तक का सबसे कम स्कोर है।
घरेलू टेस्ट मैचों में अब तक का सबसे कम स्कोर
टीम इंडिया महज 46 रनों पर ऑल आउट हो गई, जो भारत का घरेलू टेस्ट मैचों में अब तक का सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले, 1979 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम 75 रनों पर सिमट गई थी। टेस्ट क्रिकेट में यह टीम इंडिया का तीसरा सबसे छोटा स्कोर है। 2020 में, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 36 रन बनाकर आउट हो गई थी, और अब घरेलू मैदान पर 50 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी।
कुलदीप यादव के रूप में भारत का आखिरी विकेट गिरा, जिन्हें मैट हेनरी ने आउट कर अपनी पांचवीं सफलता हासिल की।
इन दिग्गज खिलाड़ियों का नहीं चला बल्ला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट मैच में सरफराज खान और विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, जबकि रोहित शर्मा केवल दो रन बनाकर आउट हो गए। यह पिछले 14 सालों में तीसरी बार है जब टीम इंडिया ने 10 रन के अंदर तीन विकेट गंवाए हैं। इससे पहले 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहाली में खेले गए मैच में टीम के तीन विकेट सिर्फ 7 रन पर गिर गए थे।
देखें टीम इंडिया का स्कोर बोर्ड