facebookmetapixel
Bihar Assembly Elections 2025: NDA की प्रंचड जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- यह सुशासन की जीत हैBihar Assembly Elections 2025: कई सीट के अंतिम नतीजे घोषित, NDA प्रत्याशियों की जीत का सिलसिला जारीBihar Election Result: बिहार में NDA की जोरदार वापसी, किसानों के लिए किए बड़े वादों पर अब सबकी नजरेंकांग्रेस का सूपड़ा साफ! कभी 196 सीटें जीतने वाली पार्टी आज सिर्फ 1 सीट पर आगे, भविष्य पर फिर उठे सवालMarket This Week: फार्मा-आईटी शेयरों में चमक से इस हफ्ते चढ़ा बाजार, निवेशकों को ₹7 लाख करोड़ का फायदालालू के दोनों लाल क्या बचा पाएंगे अपनी सीट? तेजस्वी दूसरे तो तेज प्रताप तीसरे नंबर पर; बढ़ रहा वोटों का अंतरजेल में बंद JDU नेता अनंत सिंह मोकामा से 28,000 वोटों से जीते, RJD के वीणा देवी को हरायामहिला-EBC गठबंधन, विपक्षी एकता में कमी: बिहार चुनाव में NDA के शानदार प्रदर्शन के पीछे रहे ये पांच बड़े फैक्टरबिहार विधानसभा चुनाव 2025: यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्टदिल्ली के पॉश इलाकों में घर लेना और महंगा! इंडिपेंडेंट फ्लोर की कीमतों में जबरदस्त उछाल

India vs Australia, 2nd ODI: श्रेयस-गिल और सूर्या ने कंगारू गेंदबाज की जमकर धुनाई, ऑस्ट्रेलिया के सामने 400 रन का विशाल लक्ष्य

शुभमन गिल और अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की।

Last Updated- September 24, 2023 | 6:57 PM IST
India vs Australia, 2nd ODI: Shreyas-Gill and Surya thrash Kangaroo bowlers, Australia set a huge target of 400 runs

India vs Australia, 2nd ODI: शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के शतकों के बाद सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां पांच विकेट पर 399 रन का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया। गिल ने 97 गेंदों पर चार छक्कों और छह चौकों की मदद से 104 रन बनाए जबकि अय्यर ने 90 गेंद पर 105 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल हैं। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से वनडे में किसी भी विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है।

सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंद पर नाबाद 72 रन की तूफानी पारी खेली

कप्तान केएल राहुल (38 गेंद पर 52 रन, तीन चौके, तीन छक्के) और सूर्यकुमार यादव (37 गेंद पर नाबाद 72 रन, छह चौके, छह छक्के) ने अर्धशतक बनाकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचने में अपना अहम योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैमरन ग्रीन ने दो विकेट लिए लेकिन इसके लिए उन्होंने 103 रन खर्च किए। भारत का यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले उसने 2013 में बेंगलूरु में छह विकेट पर 383 रन बनाए थे।

होलकर स्टेडियम की पिच सपाट थी जिस पर गेंदबाजों को संघर्ष करना पड़ा। कुछ प्रमुख गेंदबाजों के बिना खेलने के लिए उतरे ऑस्ट्रेलिया के आक्रमण में वह पैनापन भी नजर नहीं आया जिसके लिए वह जाने जाते हैं। उसे एडम जंपा के साथ दूसरे अदद स्पिनर की भी कमी खली। जंपा की भी गिल को की गई एक लेग ब्रेक को छोड़ दिया जाए तो बल्लेबाजों को खास परेशान नहीं कर पाए।

रुतुराज गायकवाड़ निराश होंगे

रुतुराज गायकवाड़ (आठ) निश्चित तौर पर निराश होंगे कि वह एशियाई खेलों के लिए हांगझोउ जाने से पहले बड़ी पारी नहीं खेल पाए। जोश हेजलवुड ने उन्हें आउटस्विंगर पर विकेट के पीछे कैच कराया। परिस्थितियां अनुकूल थी और गिल पूरी फॉर्म में थे जबकि अय्यर ने शतक जड़कर विश्व कप से पहले भारतीय मध्यक्रम को लेकर चल रही चर्चा पर भी विराम लगा दिया। इन दोनों ने जिस सहजता से शुरुआत की और आसानी से अपने शॉट खेले उससे तय हो गया था कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने बड़ा लक्ष्य रखेगी।

गिल ने अपना छठा वनडे शतक जड़ा

गिल ने शुरू से ही मौका मिलने पर लंबे शॉट खेलने से परहेज नहीं की। अय्यर ने शुरू में जमीनी शॉट खेलने को प्राथमिकता दी लेकिन जल्द ही वह अपने पूरे प्रवाह में आ गए। यहां तक कि बीच में बारिश का खलल भी उनकी लय नहीं बिगाड़ पाया। इन दोनों बल्लेबाजों ने छक्के जड़कर 50 रन की संख्या पर की, लेकिन शतक के करीब पहुंचने पर वे धीमे पड़ गए। इस बीच 30 गेंद तक कोई बाउंड्री नहीं लगी। दोनों बल्लेबाज शतक पूरा करने के बाद अपनी पारी लंबी नहीं खींच पाए।

अय्यर ने पहले शतक पूरा किया। वनडे में अपना तीसरा सैकड़ा जड़ने के बाद वह बाएं हाथ में जकड़न से परेशान रहे और इस बीच उन्हें सीन एबॉट से जीवनदान भी मिला। एबॉट ने हालांकि उन्हें इसी ओवर में स्क्वायर लेग पर कैच करा दिया। गिल इसके बाद अपने छठे वनडे शतक तक पहुंचे। यह इस वर्ष उनका वनडे में पांचवा शतक है। वह एक कैलेंडर वर्ष में पांच या इससे अधिक शतक लगाने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने चार और रोहित शर्मा ने तीन बार यह कारनामा किया है। गिल इसके बाद ग्रीन की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर सही टाइमिंग से शॉट नहीं लगा पाए और विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच दे बैठे।

राहुल ने भी अर्धशतक लगाया

राहुल ने जंपा पर छक्का लगाकर अपना खाता खोला जबकि इशान किशन ने शुरू में जीवनदान मिलने के बाद 18 गेंदों पर 31 रन बनाए, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल हैं। उनकी जगह लेने के लिए उतरे सूर्यकुमार ने 44वें ओवर में ग्रीन की पहली चार गेंदों को छक्के के लिए भेजा। जहीर खान और रोहित के बाद वनडे में लगातार चार छक्के करने वाले वह तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। सूर्य कुमार ने 24 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया। इस बीच राहुल अर्धशतक पूरा करने के बाद ग्रीन की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे।

First Published - September 24, 2023 | 6:32 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट