उत्तर भारत में इस समय तेज ठंड हो रही है। भारत-अफगानिस्तान के बीच मोहाली में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भी इसका असर देखने को मिला। मैच के वक्त Google पर शहर का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दिखा रहा था। उसी वक्त राष्ट्रीय राजधानी में तापमान 12 डिग्री सेल्सियस था। जाहिर है कि इस तापमान पर खुले मैदान में कैच पकड़ना अपने आप में एक चुनौती होती है।
मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने शुरू से अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को बांधे रखा और एक-एक रन के लिए तरसाया। जब अफगानी बल्लेबाज रन बनाने के लिए बेबस नजर आ रहे थे तो उन्होंने विकेटों को बीच तेज दौड़ लगाकर रन बनाने की कोशिश की।
इसी बीच भारतीय फील्डर्स के पास रन आउट करने के दो मौके आए। लेकिन तेज ठंड के कारण पहले तो रवि बिश्नोई और बाद में कप्तान रोहित शर्मा गेंद को फुर्ती से पकड़कर थ्रो नहीं कर पाए।
हाथ सेंकते दिखे रोहित शर्मा
भारतीय खिलाड़ी ठंड के असर को कम करने के लिए ओवरों के बीच में वॉर्मर का इस्तेमाल कर रहे थे। पारी के 9वें ओवर में जब शिवम दुबे की गेंद पर रोहित शर्मा ने कवर्स पर जादरान का कैच पकड़ा तो कैच पकड़ने के बाद उन्हें दर्द महसूस हुआ। उसके तुरंत बाद उन्होंने हॉट वॉटर बैग लिया और तब जाकर उन्हें राहत महसूस हुई।
खबर लिखे जाने तक अफगानिस्तान ने 11 ओवर में 65/3 का स्कोर बना लिया है। उमरजई 9 और नबी 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं।