Cricket

ICC Rankings: तीनों फॉर्मेट में दुनिया में नंबर 1 बनी टीम इंडिया, रोहित शर्मा की कप्तानी में किया कमाल

तीनों प्रारूपों में भारत का टॉप रैंकिंग पर पहुंचना क्रिकेट में उनकी लगातार एक्सिलेंसी को बताता है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 10, 2024 | 12:47 PM IST

इंग्लैंड पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से जीत के साथ भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है। इस दौरन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को नंबर 1 रैंकिंग से हटा दिया। गौर करने वाली बात है कि हैदराबाद टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम ने सीरीज में जोरदार वापस की और इंग्लैंड को हर विभाग में परास्त किया।

भारत ने वाइजैग, राजकोट, रांची और धर्मशाला में खेले गए मैचों में कमाल का खेल दिखाया और सीरीज अपने नाम की। साथ ही 122 रेटिंग अंकों के साथ आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में टॉप स्थान हासिल किया।

ऑस्ट्रेलिया 117 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि इंग्लैंड 111 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। क्राइस्टचर्च में दूसरे न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट का परिणाम चाहे जो भी हो, भारत टॉप पर रहेगा।

तीनों फॉर्मेट में टॉप पर है टीम इंडिया

तीनों प्रारूपों में भारत का टॉप रैंकिंग पर पहुंचना क्रिकेट में उनकी लगातार एक्सिलेंसी को बताता है। वनडे रैंकिंग में भारत 121 रेटिंग अंकों के साथ टॉप पर है, ऑस्ट्रेलिया 118 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।

T20I में, भारत 266 रेटिंग अंकों के साथ टॉप स्थान पर है, जबकि इंग्लैंड 256 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। भारत सितंबर 2023 से जनवरी 2024 तक सभी प्रारूपों में टॉप पर रहा, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1-1 सीरीज ड्रॉ करने के बाद टेस्ट टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गया। भारत आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप स्टैंडिंग टेबल में भी टॉप पर है।

First Published : March 10, 2024 | 12:47 PM IST