facebookmetapixel
Budget 2026: महत्वपूर्ण तिथियां, इकोनॉमिक सर्वे से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक; जानें बजट से जुड़ी हर जरूरी बातेंMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबेJSW Steel Q3 Results: मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹2,400 करोड़ के पार, कुल आय ₹46,264 करोड़ परसुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए

तीन साल से फ्लॉप चल रहे शुभमन गिल की 2024 में कैसे बदली किस्मत? रोहित का ये दाव बदलाव की बड़ी वजह

हर साल जहां शुभमन गिल 30 से कम की औसत से रन बना रहे थे। नंबर 3 पोजिशन पर वह मौजूदा साल में 6 मैचों की 11 पारियों में 49.80 की औसत से 498 रन बना चुके हैं।

Last Updated- March 08, 2024 | 3:56 PM IST
Rohit Sharma and Shubhman Gill

शुभमन गिल जिन्हें टीम इंडिया का फ्यूचर कहा जाता है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में साल 2020 में बतौर ओपनर डेब्यू किया था। उन्होंने शुरुआत तो ठीक-ठाक की लेकिन बाद में वह इस पोजिशन पर अपने आपको कुछ खास साबित नहीं कर पाए। साल 2021 में जहां उन्होंने 29.87 की औसत से 478 रन बनाए तो 2022 में उनका औसत 29.66 रहा। साल 2023 उनके लिए टेस्ट क्रिकेट में और खराब गुजरा और वह 28.66 की औसत से ही बन बना सके।

साफ था कि ओपनिंग पोजिशन गिल को सूट नहीं कर रही थी। टीम इंडिया को भी अब नंबर 3 पर एक मंजे हुए बल्लेबाज की जरूरत थी। रोहित शर्मा ने गिल को 2023 के अंत से ही नंबर 3 पोजिशन पर तराशना शुरू कर दिया। जिसमें उन्हें थोड़ी बहुत सफलताएं भी मिलीं।

साल 2024 गिल के लिए रहा शानदार

साल 2024 में रोहित ने गिल को पर्मानेंट नंबर 3 पर खिलाने का फैसला किया। केप टाउन टेस्ट में उन्होंने 36 रनों की पारी खेलकर अपने टेंपरामेंट का परिचय इस पोजिशन पर दिया। बाद में जब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आजमाया गया तो कमाल ही कर दिया। विशाखापत्तनम में जहां उन्होंने 104 रन की शतकीय पारी खेली, तो राजकोट में 91 रनों की जीवट पारी के साथ सबका दिल जीत लिया। यही नहीं, रांची टेस्ट में खेली नाबाद 52 रन और धर्मशाला टेस्ट में 110 रन की पारी खेलकर उन्होंने जता दिया कि वह इस पोजिशन के लिए मुफीद हैं।

हर साल जहां वह 30 से कम की औसत से रन बना रहे थे। नंबर 3 पोजिशन पर वह मौजूदा साल में 6 मैचों की 11 पारियों में 49.80 की औसत से 498 रन बना चुके हैं। जाहिर है कि टीम इंडिया को अपना नंबर 3 मिल गया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अगर टीम इंडिया पहुंचती है तो मौजूदा टीम कॉम्बिनेशन बीते दो सालों में फाइनल में मिली हारों को जीत में बदल सकता है।

धर्मशाला टेस्ट में भारतीय टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है। पहली पारी में इंग्लैंड को 218 रन पर समेटने के बाद टीम इंडिया ने खबर लिखे जाने तक 422 रन 5 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं। भारत की तरफ से शुभमन गिल (110) और रोहित शर्मा (103) ने शतकीय पारियां खेली।

First Published - March 8, 2024 | 3:56 PM IST

संबंधित पोस्ट