facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

आक्रामक बल्लेबाजी के साथ रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में इंग्लैंड, एक दिन में बना सकती है 600 रन

साल 1936 में मैनचेस्टर में भारत के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 588 रन बनाए थे।

Last Updated- July 24, 2024 | 5:52 PM IST
Ollie Pope And Ben Foakes

टेस्ट क्रिकेट में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जानी जाने वाली इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज ओली पोप का कहना है कि उनकी टीम एक दिन में 600 रन बना सकती है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम बल्लेबाजी में आक्रामक रवैये को जारी रखेगी।

गौर करने वाली बात है कि इंग्लैंड के पास एक दिन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। साल 1936 में मैनचेस्टर में भारत के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 588 रन बनाए थे। पोप का मानना है कि मौजूदा इंग्लिश टीम इस रिकॉर्ड को तोड़ सकती है।

ओली पोप ने कहा कि उनकी टीम कभी-कभी एक दिन में 280 से 300 रन भी बना सकती है, लेकिन यह ठीक है क्योंकि वे हालात के हिसाब से खेलते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में उनकी टीम एक दिन में 500 या 600 रन भी बना सकती है।

साल 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने 506 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली है। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने एक पारी से जीता था और दूसरा टेस्ट 241 रन से जीता। तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच शुक्रवार से एजबेस्टन में शुरू होगा।

नॉटिंघम में इंग्लैंड ने पहली बार एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 400 से ज्यादा रन बनाए। पहली पारी में इंग्लैंड ने 416 रन बनाए और दूसरी पारी में 425 रन। दूसरी पारी में पोप ने 121 रन बनाए और जो रूट और हैरी ब्रूक ने भी शतक लगाए।

पोप ने कहा कि कभी-कभी इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खेल को थोड़ा संभालना पड़ सकता है, लेकिन कोच ब्रेंडन मैक्कलम और कप्तान स्टोक्स के नेतृत्व में आक्रामक खेलने का तरीका अब उनके लिए स्वाभाविक हो गया है।

पोप ने कहा कि ट्रेंट ब्रिज में पहले दिन उनसे पूछा गया था कि क्या उन्हें ऐसा खेलने के लिए कहा जाता है। जवाब में उन्होंने कहा कि नहीं, उन्हें ऐसा खेलने के लिए नहीं कहा जाता है, यह उनका स्वाभाविक खेल है। (PTI के इनपुट के साथ)

First Published - July 24, 2024 | 5:52 PM IST

संबंधित पोस्ट