CSK 2025 Players List: चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को जेद्दा में आईपीएल 2025 की नीलामी में एक बड़ा कदम उठाते हुए आर अश्विन (R Ashwin) को अपनी टीम में वापस ले लिया। CSK ने आईपीएल 2024 की मेगा नीलामी में अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा।
वहीं, सीएसके ने डेवोन कॉनवे को 6.25 करोड़ रुपये और रचिन रवींद्र को 4 करोड़ रुपये में वापस लाने के लिए अपने आरटीएम (राइट टू मैच) विकल्प का भी इस्तेमाल किया। इसके अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा गया।
सीएसके (CSK) ने नूर अहमद पर भी दांव लगाया और 10 करोड़ रुपये में खरीदा। टीम ने खलील अहमद को 4.8 करोड़ रुपये और विजय शंकर को 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा।
बता दें कि सीएसके के साथ अश्विन दूसरी बार खेलेंगे। उन्होंने 2009 में फ्रेंचाइजी के साथ अपनी शुरुआत की थी और 2010 और 2011 में IPL का खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।
आईपीएल नीलामी 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों की सूची (CSK Players List IPL Auction 2025)
1. डेवोन कॉनवे (6.25 करोड़ रुपये)
2. राहुल त्रिपाठी (3.40 करोड़ रुपये)
3. रचिन रवींद्र (4 करोड़ रुपये)
4. आर. अश्विन (9.75 करोड़ रुपये)
5. नूर अहमद (10 करोड़ रुपये)
6. खलील अहमद (4.8 करोड़ रुपये)
7. विजय शंकर (1.2 करोड़ रुपये)
CSK रिटेंशन
रुतुराज गायकवाड़ (18 करोड़ रुपये)
रवींद्र जड़ेजा (18 करोड़ रुपये)
मथीशा पथिराना (13 करोड़ रुपये)
शिवम दुबे (12 करोड़ रुपये)
एमएस धोनी (4 करोड़ रुपये)