कंपनियां

Zomato का मार्केट कैप टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो से आगे, 2.78 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

शेयर ने 2024 में निवेशकों को 135% रिटर्न दिया, टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो को पीछे छोड़ा

Published by
निकिता वशिष्ठ   
Last Updated- December 19, 2024 | 10:59 PM IST

फूड डिलिवरी एवं क्विक-कॉमर्स सर्विस ऐप जोमैटो का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) अब ऑटोमोबाइल दिग्गज टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो से अधिक हो गया है। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार जोमैटो का शेयर गुरुवार को 1.18 फीसदी गिरकर 288.45 रुपये पर बंद हुआ और उसका मार्केट कैप 2.78 लाख करोड़ रुपये रहा। इसकी तुलना में टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 2.74 लाख करोड़ रुपये जबकि बजाज ऑटो का 2.50 लाख करोड़ रुपये रहा।

टाटा मोटर्स का शेयर गुरुवार को 1.5 प्रतिशत कमजोर होकर 744.3 रुपये पर बंद हुआ। बजाज ऑटो 0.2 प्रतिशत बढ़कर 8,972.5 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। दूसरी ओर सूचकांक 964 अंक या 1.2 प्रतिशत गिरकर 79,218 के स्तर पर बंद हुआ।

कैलेंडर वर्ष 2024 में अब तक जोमैटो का शेयर भाव निवेशकों की संपत्ति को दोगुना से अधिक कर चुका है। यह कैलेंडर वर्ष 2023 के अंत के 124 रुपये से 135 प्रतिशत उछला है। शेयर ने 5 दिसंबर, 2024 को 304.5 रुपये के अपने सर्वाधिक ऊंचे स्तर को छुआ।

इस बीच, टाटा मोटर्स इस साल करीब 2 फीसदी गिरा है। बजाज ऑटो में 32 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई के सेंसेक्स ने इस दौरान 9.6 फीसदी का रिटर्न दिया है।

First Published : December 19, 2024 | 10:59 PM IST