facebookmetapixel
सोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारी

Zomato की पैरेंट कंपनी Eternal को GST विभाग ने भेजा 40 करोड़ रुपये से ज्यादा का नोटिस, कंपनी करेगी अपील

Eternal की सोमवार देर रात की रेग्युलेटरी फाइलिंग के अनुसार, टैक्स डिमांड में 17.19 करोड़ रुपये GST, ₹21.42 करोड़ ब्याज और ₹1.71 करोड़ पेनल्टी शामिल है।

Last Updated- August 26, 2025 | 2:08 PM IST
Zomato
Representative Image

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के रीब्रांडिंग के बाद बनी ईटर्नल लिमिटेड (Eternal Limtied) को गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) विभाग ने 40 करोड़ रुपये से अधिक का टैक्स डिमांड नोटिस भेजा है। कंपनी को बेंगलुरु स्थित जॉइंट कमिश्नर (अपील)-4 की ओर से तीन आदेश भेजे गए हैं, जिनमें जुलाई 2017 से मार्च 2020 की अवधि शामिल है।

कंपनी की सोमवार देर रात की रेग्युलेटरी फाइलिंग के अनुसार, टैक्स डिमांड में 17.19 करोड़ रुपये GST, ₹21.42 करोड़ ब्याज और ₹1.71 करोड़ पेनल्टी शामिल है।

Eternal ने नोटिस पर दिया जवाब

ईटर्नल ने साफ किया है कि वह इस डिमांड को चुनौती देगी। कंपनी का कहना है कि उसके पास मजबूत कानूनी आधार हैं और वकीलों की सलाह पर वह अपील दाखिल करने जा रही है।

कानूनी टीम के आत्मविश्वास को देखते हुए उम्मीद है कि कंपनी आने वाले हफ्तों में अपील की प्रक्रिया शुरू कर देगी। इस मामले का नतीजा भविष्य में ईटर्नल की टैक्स रणनीतियों को भी प्रभावित कर सकता है।

Blinkit Foods से नई शुरुआत

हाल ही में, 21 अगस्त को ईटर्नल ने अपने क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट के जरिए ‘ब्लिंकिट फूड्स’ लॉन्च किया था। इसके जरिए कंपनी रेडी-टू-कुक और पैकेज्ड फूड सेगमेंट में उतरी है, ताकि ग्रॉसरी और कंज़्यूमर गुड्स के तेजी से बढ़ते बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर सके।

गौरतलब है कि इस साल जोमैटो ने अपना नाम बदलकर ईटर्नल लिमिटेड कर लिया था। इसका उद्देश्य केवल फूड डिलीवरी तक सीमित छवि से बाहर निकलकर खुद को मल्टी-वर्टिकल कंज़्यूमर इंटरनेट कंपनी के रूप में पेश करना है। ईटर्नल में अब जोमैटो, ब्लिंकिट, हाइपरप्योर और डिस्ट्रिक्ट जैसे बिजनेस वेंचर्स शामिल हैं।

शेयर में गिरावट

Eternal का शेयर मंगलवार सुबह 11:08 बजे ₹318.90 पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले सत्र से ₹6.95 या 2.13% नीचे था। हालांकि दोपहर 01:47 बजे, कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली और यह ₹320.35 के लेवल पर कारोबार करता दिखा।

First Published - August 26, 2025 | 2:08 PM IST

संबंधित पोस्ट