facebookmetapixel
बिकवाली के चलते लगातार दूसरे दिन टूटे बाजार, रिलायंस और HDFC Bank के शेयरों में भारी गिरावटGrok AI Controversy: सरकार ने मस्क की कंपनी को दी 48 घंटे की और मोहलत, लेकिन पूरा मामला क्या है?SEBI ने 30 साल पुराने स्टॉक ब्रोकर नियमों में बड़ा बदलाव कर उद्योग को दी राहत, अब दोहराव होगा कमShare Market: सेंसेक्स 85,063 पर बंद, निफ्टी 26,178 पर; FPI बिकवाली जारीAmazon Pay ने शुरू की फिक्स्ड डिपॉजिट सर्विस, निवेशकों को 8% तक मिल सकता है सालाना ब्याजसिक्योर्ड लोन में बूम से बैंकिंग हायरिंग में बड़ा बदलाव: सेल्स भर्ती में आई तेजी, कलेक्शन रोल हुआ पीछेExplainer: क्यों ट्रंप के जबरदस्त टैरिफ के बावजूद दक्षिण-पूर्व एशिया से अमेरिका को निर्यात नहीं रुका?नॉन-डिस्क्लोजर’ या गलत अनुमान? हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्शन की असली वजहें क्या होती हैंगाड़ियों की खुदरा बिक्री 2025 में 7.7% बढ़कर 2.81 करोड़ पहुंची: फाडायूपी में SIR के बाद मसौदा मतदाता सूची जारी, 2.89 करोड़ नाम हटे

बेंगलूरु में हुए हमले पर जोमैटो ने दी सफाई

Last Updated- December 12, 2022 | 7:06 AM IST

जोमैटो के सह-संस्थापक  और मुख्य कार्याधिकारी दीपेंदर गोयल ने शुक्रवार को कहा कि फूड डिलिवरी फर्म बेंगलूरु में डिलिवरी एग्जिक्यूटिव की तरफ से किए गए कथित हमले में दोनों पक्षकारों की सहायता कर रही है। गोयल ने एक ट्वीट में कहा, हमारी पहली प्राथमिकता सच्चाई जानने की रही है। इस मामले में हम शिकायतकर्ता और डिलिवरी पार्टनर की हर तरह से मदद कर रहे हैं और अभी जांच लंबित है।
बुधवार को जोमैटो ने कहा था कि उसने उस वक्त कामराज को डीलिस्ट कर दिया जब कंटेंट क्रिएटर हितेश चंद्राणे ने सोशल मीडिया पर यह कहते हुए एक वीडियो डाला था कि जोमैटो के एग्जिक्यूटिव ने उसकी नाक पर तब मुक्का मार दिया जब वह कंपनी के एक कर्मी से यह जानना चाह रही थी कि ऑर्डर डिलिवरी में देर क्यों हुई। यह घटना मंगलवार को हुई थी।
हालांकि न्यूज मिनट की खबर के मुताबिक, कामराज ने आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि पहले चंद्राणे ने उसके साथ बदतमीजी की और उसके बाद चप्पल से उस पर हमला बोल दिया। उसने यह भी कहा कि उसने अपनी अंगूठी से ही खुद को घायल कर लिया, जिसके कारण उनके नाक से खून बहने लगा। शुक्रवार दोपहर ट्विटर पर जोमैटोडिलिवरीबॉय टॉप ट्रेंड था। गोयल ने कहा कि कंपनी यह सुनिश्चित कर रही है कि दोनों पक्षकारों की कहानी सामने आए। हम हितेश के संपर्क में हैं और उनकी दवा का खर्च उठा रहे हैं। साथ ही कार्यवाही में उनकी पूरी मदद कर रहे हैं। इसके हम कामराज के संपर्क में भी हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए उसे हर तरह की सहायता दे रहे हैं कि दोनों पक्षकारों की कहानी सामने आए।

First Published - March 13, 2021 | 12:14 AM IST

संबंधित पोस्ट