facebookmetapixel
FY27 में बढ़ सकता है राजकोषीय घाटा, 4.6% तक जाने का अनुमान: BMI रिपोर्टStocks to Watch today: BHEL से लेकर Bata और Tata Motors CV तक; आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकसमुकेश अंबानी की कंपनी कब जारी करेगी Q3 रिजल्ट? RIL ने बताया पूरा शेड्यूलStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी सपाट, एशियाई बाजारों से मिलेजुले संकेत; शुक्रवार को चढ़ेगा बाजार ?Bharat Coking Coal IPO पर ब्रोकरेज बुलिश, 40% GMP ने बढ़ाई लिस्टिंग गेन की उम्मीदवित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में बड़े डेवलपरों को दमदार बुकिंग से मिलेगा दमडी बीयर्स का बड़ा दांव: भारत में नैचुरल हीरों के लिए मार्केटिंग खर्च दोगुना, फॉरएवरमार्क पर फोकसBMW ने 2025 में बेच डाली 18,001 कारें, पहली बार लग्जरी खरीदारों और ईवी से मिली रफ्तारबजट से उम्मीदें: हेल्थकेयर, मेडिकल डिवाइस और फार्मा कंपनियों ने टैक्स राहत और R&D निवेश बढ़ाने की मांग कीIndiaAI Mission: 12 से 15 हजार जीपीयू खरीदने की तैयारी, सरकार जल्द आमंत्रित करेगी एक और दौर की बोली

बेंगलूरु में हुए हमले पर जोमैटो ने दी सफाई

Last Updated- December 12, 2022 | 7:06 AM IST

जोमैटो के सह-संस्थापक  और मुख्य कार्याधिकारी दीपेंदर गोयल ने शुक्रवार को कहा कि फूड डिलिवरी फर्म बेंगलूरु में डिलिवरी एग्जिक्यूटिव की तरफ से किए गए कथित हमले में दोनों पक्षकारों की सहायता कर रही है। गोयल ने एक ट्वीट में कहा, हमारी पहली प्राथमिकता सच्चाई जानने की रही है। इस मामले में हम शिकायतकर्ता और डिलिवरी पार्टनर की हर तरह से मदद कर रहे हैं और अभी जांच लंबित है।
बुधवार को जोमैटो ने कहा था कि उसने उस वक्त कामराज को डीलिस्ट कर दिया जब कंटेंट क्रिएटर हितेश चंद्राणे ने सोशल मीडिया पर यह कहते हुए एक वीडियो डाला था कि जोमैटो के एग्जिक्यूटिव ने उसकी नाक पर तब मुक्का मार दिया जब वह कंपनी के एक कर्मी से यह जानना चाह रही थी कि ऑर्डर डिलिवरी में देर क्यों हुई। यह घटना मंगलवार को हुई थी।
हालांकि न्यूज मिनट की खबर के मुताबिक, कामराज ने आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि पहले चंद्राणे ने उसके साथ बदतमीजी की और उसके बाद चप्पल से उस पर हमला बोल दिया। उसने यह भी कहा कि उसने अपनी अंगूठी से ही खुद को घायल कर लिया, जिसके कारण उनके नाक से खून बहने लगा। शुक्रवार दोपहर ट्विटर पर जोमैटोडिलिवरीबॉय टॉप ट्रेंड था। गोयल ने कहा कि कंपनी यह सुनिश्चित कर रही है कि दोनों पक्षकारों की कहानी सामने आए। हम हितेश के संपर्क में हैं और उनकी दवा का खर्च उठा रहे हैं। साथ ही कार्यवाही में उनकी पूरी मदद कर रहे हैं। इसके हम कामराज के संपर्क में भी हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए उसे हर तरह की सहायता दे रहे हैं कि दोनों पक्षकारों की कहानी सामने आए।

First Published - March 13, 2021 | 12:14 AM IST

संबंधित पोस्ट