कंपनियां

जेप्टो ने शुरू किए दो नए पायलट प्रोजेक्ट: सुपर मॉल वर्टिकल और इन-ऐप डायग्नोस्टिक्स सेवा

इन प्रायोगिक परीक्षण के जरिये कंपनी का लक्ष्य ग्राहकों की रुचि का आकलन करना और ऐसी सेवाओं को पूरी तरह पेश करने से पहले उनकी स्वीकार्यता जानना है

Published by
उदिशा श्रीवास्तव   
Last Updated- November 20, 2025 | 10:56 PM IST

अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने और विभिन्न श्रेणियों में उतरने के लिए क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेप्टो ने दो नई पेशकशों का पायलट परीक्षण शुरू किया है। कंपनी फिलहाल महंगे और प्रीमियम उत्पादों के लिए एक नए वर्टिकल ‘सुपर मॉल’ और अपनी फार्मा श्रेणी के तहत इन-ऐप डायग्नोस्टिक्स सेवा जेप्टो डायग्नोस्टिक्स का परीक्षण कर रही है।

इन प्रायोगिक परीक्षण के जरिये कंपनी का लक्ष्य ग्राहकों की रुचि का आकलन करना और ऐसी सेवाओं को पूरी तरह पेश करने से पहले उनकी स्वीकार्यता जानना है। फिलहाल, ये प्रायोगिक परीक्षण चुनिंदा शहरों और ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं।

जानकार सूत्रों के अनुसार सुपर मॉल वर्टिकल के साथ क्विक कॉमर्स फर्म का लक्ष्य बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच ज्यादा मार्जिन वाली श्रेणियों में प्रवेश करना है। इसके साथ ही नए ग्राहक हासिल करना और मौजूदा ग्राहकों को भी बरकरार रखने का प्रयास करना है। इस वर्टिकल में घर की सजावट, इलेक्ट्रॉनिक्स और फैशन जैसी गैर-किराना वस्तुएं शामिल हैं।

सुपर मॉल ग्राहकों के कार्ट साइज को बढ़ाने के कंपनी के प्रयास पर आधारित है। उदाहरण के लिए फिलहाल, जेप्टो में 1,099 रुपये से अधिक के ऑर्डर पर 50 रुपये की छूट, 2,299 रुपये से अधिक के ऑर्डर पर 150 रुपये की छूट और 2,899 रुपये से अधिक के ऑर्डर पर 200 रुपये की छूट दी जा रही है। स्विगी में मैक्ससेवर फीचर है जो उपभोक्ताओं को 399 रुपये से अधिक के ऑर्डर पर कम कीमत का लाभ उठाने की सुविधा देता है।

जेप्टो डायग्नोस्टिक्स की बात करें तो यह पेशकश जेप्टो फार्मेसी श्रेणी का हिस्सा है। इसके लिए कंपनी ने डायग्नोस्टिक्स सेवा प्रदाता ऑरेंज हेल्थ लैब्स के साथ साझेदारी की है। इस श्रेणी के तहत उपयोगकर्ता 60 मिनट के भीतर घर पर रक्त परीक्षण करवा सकते हैं, जिसकी रिपोर्ट छह घंटे में मिल जाती है। कुछ परीक्षणों में पूरे शरीर की जांच, कंपलीट ब्लड काउंट (सीबीसी) और थायरॉइड फंक्शन टेस्ट (टीएफटी) आदि शामिल हैं।

First Published : November 20, 2025 | 10:52 PM IST