facebookmetapixel
SBI ने बनाया इतिहास! ₹9 ट्रिलियन क्लब में एंट्री; ब्रोकरेज बोले- ₹1120 तक जाएगा भाव!रूस के ट्रेड पार्टनर्स पर US लगा सकता है 500% टैरिफ, नए बिल को ट्रंप का समर्थन; भारत पर क्या होगा असर?23% गिर सकता है टायर कंपनी का शेयर, Q2 नतीजों के बाद मोतीलाल ओसवाल की बेचने की सलाहआपका Aadhaar Card कब और कहां हुआ इस्तेमाल? UIDAI की इस ट्रिक से मिनटों में चेक करें पूरी हिस्ट्रीबाजार खुलते ही 10% चढ़ गया ड्रोन कंपनी का शेयर, ₹107 करोड़ के आर्डर से निवेशकों में खरीदने की होड़Saudi Arabia bus accident: मदीना में दर्दनाक बस हादसा! कई भारतीयों के मारे जाने की आशंका; विदेश मंत्री ने जारी किया बयानभारत करेगा पहली बार US से LPG आयात! 2026 की 10% जरूरत एक ही डील में पूरीक्यों बढ़ रही हैं यील्ड और घट रही है लिक्विडिटी? SBI रिपोर्ट ने विस्तार से बतायाSBI अकाउंट हो तो तुरंत पढ़ें! mCASH बंद होने वाला है, बिना रजिस्ट्रेशन पैसे नहीं भेज पाएंगे₹650 डिस्काउंट पर मिलेगा अदाणी का दिग्गज शेयर! 3 किस्तों में पेमेंट, कंपनी ला रही ₹25,000 करोड़ का राइट्स इश्यू

जी समूह लाएगा हर पीढ़ी के लिए चैनल

Last Updated- December 07, 2022 | 2:02 PM IST

छोटे पर्दे पर पहले से ही चैनलों की भरमार है। हर टीवी ग्रुप ज्यादा से ज्यादा चैनल लॉन्च कर मुनाफा कमाना चाहता है। इस कड़ी में नया नाम सुभाष चन्द्रा के जी ग्रुप का भी जुड़ गया है।


जी ग्रुप अपने विस्तार की योजना बना रहा है। इसके तहत ग्रुप अब बुजुर्गो, बच्चों और युवाओं के लिए अलग-अलग चैनल लाने की योजना बना रहा है। शुरुआत में ग्रुप एक गोल्फ चैनल और बच्चों के लिए चैनल लॉन्च करना चाहता है। इन चैनलों को लॉन्च करने के बाद समूह और भी कई चैनल लॉन्च करेगा।

हाल ही में जी एंटरटेनमेंट के मुख्य कार्यकारी नियुक्त किए गए पुनीत गोयनका ने बिजनेस स्टैण्डर्ड को बताया कि आने वाले 2-3 महीनों में डायरेक्ट-टु-होम प्लेटफार्म के लिए ग्रुप ‘टेन गोल्फ’ नाम से गोल्फ चैनल शुरू करने जा रहा है। यह चैनल जी टीवी एक और मीडिया समूह ताज टीवी के साथ मिलकर ला रहा है।

दुबई के शेख अब्दुल रहमान बुखातिर के टेन स्पोर्टस चैनल की मूल कंपनी ताज टेलीविजन में जी समूह की बराबर की हिस्सेदारी है। इसके अलावा जी ग्रुप बच्चों के लिए चैनल के  लिए कार्यक्रम बनाने की शुरुआत कर रहा है। इसके जरिए कंपनी 250-300 करोड़ रुपये के किड्स चैनल बाजार में कदम रखने जा रहा है। फिलहाल किड्स चैनलों की श्रेणी में कार्टून नेटवर्क, पोगो और डिज्नी चैनल का दबदबा है। जी टीवी का किड्स चैनल आने से इस श्रेणी में मुकाबला और कड़ा होने की उम्मीद है।

गोयनका ने कहा, ‘इस वक्त हमारा सबसे ज्यादा ध्यान बच्चों के चैनल के लिए प्रोग्राम बनाना, लाइसेंस लेना , मर्केंडाइजिंग और चैनल को लॉन्च करने पर है। अभी हम इस बाजार का अध्ययन कर रहे हैं।’ गोल्फ चैनल पर प्रसारित करने के लिए ग्रुप दुनिया भर में हो रही प्रतिष्ठित गोल्फ प्रतियोगिताओं के प्रसारण अधिकार खरीदने की भी तैयारी करेगा। माना जा रहा है कि टेन गोल्फ एक पे चैनल होगा और इसकी शुरुआत जी ग्रुप की डीटीएच कंपनी डिश टीवी पर होगी।

सूत्रों के मुताबिक जी ग्रुप के निदेशक मंडल ने इन चैनलों के लिए कार्यक्रमों के निर्माण और लॉन्च की इजाजत भी दे दी है। फिलहाल समूह अपनी वितरण कं पनी जी टर्नर के जरिए लगभग 36 चैनलों का वितरण करता है। लेकिन अभी कंपनी का पूरा ध्यान अपने प्रमुख जी टीवी पर ही है। चैनलों की होड़ में जीटीवी दूसरे नंबर पर है। इस मुकाबले में स्टार टीवी सबसे आगे है। गोयनका ने बताया, ‘हम जी टीवी के लिए और बेहतर कार्यक्रम बनाएंगे। हमारा लक्ष्य इस मुकाबले में शीर्ष पर रहना है।’

First Published - July 29, 2008 | 11:54 PM IST

संबंधित पोस्ट