कंपनियां

Yes Bank Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 63% उछला, कुल ₹738 करोड़ का लाभ; Q4 में कमाए ₹9,355.4 करोड़

इस तिमाही में YES Bank की कुल आय बढ़कर 9,355.4 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 9,015.8 करोड़ रुपये थी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 19, 2025 | 4:42 PM IST

YES Bank ने मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए 738.12 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया। यह पिछले साल की इसी तिमाही के 451.9 करोड़ रुपये के मुनाफे की तुलना में 63.7 प्रतिशत अधिक है। बैंक की इस मजबूत उपलब्धि के पीछे ब्याज आय में बढ़ोतरी, प्रावधानों में कमी और संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार जैसे कारण रहे।

आय में बढ़ोतरी और प्रावधानों में कमी

इस तिमाही में YES Bank की कुल आय बढ़कर 9,355.4 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 9,015.8 करोड़ रुपये थी। ब्याज से होने वाली आय 7,447.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,616.1 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा, अन्य स्रोतों से आय भी 1,568.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,739.3 करोड़ रुपये हो गई। बैंक का परिचालन मुनाफा (प्रावधानों से पहले) 902.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,314.4 करोड़ रुपये रहा। प्रावधान और आकस्मिक खर्चों में भी कमी आई और यह 470.9 करोड़ रुपये से घटकर 318.1 करोड़ रुपये हो गया, जिससे मुनाफे को और बल मिला।

ALSO READ: HDFC Bank Q4 Results: कंपनी को 6.7% की बढ़ोतरी के साथ ₹17,616 करोड़ का मुनाफा, ₹22 प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान

संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार

YES Bank की संपत्ति की गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय सुधार देखा गया। सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (NPA) 3,935.6 करोड़ रुपये रही, और सकल NPA अनुपात 1.7 प्रतिशत से घटकर 1.6 प्रतिशत हो गया। शुद्ध NPA 800 करोड़ रुपये रहा, और शुद्ध NPA अनुपात 0.6 प्रतिशत से सुधरकर 0.3 प्रतिशत हो गया। यह बेहतर प्रबंधन और जोखिम नियंत्रण का संकेत है।

17 अप्रैल को बीएसई पर YES Bank के शेयर 1.1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। बैंक का यह प्रदर्शन निवेशकों और बाजार के लिए पॉजेटिव मैसेज देता है।

First Published : April 19, 2025 | 2:22 PM IST