दस्तावेज प्रबंधन कंपनी जेरॉक्स भारत में और 150 चैनल भागीदार बनाएगी। कंपनी ने अपने उत्पादों के विपणन और बढ़ावा देने पर 20 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है।
कंपनी ने नई दिल्ली में प्रिंटरों की नई शृंखला का लॉन्च किया। कंपनी ये उत्पाद बाद में 162 देशों में भी पेश करेगी। जेरॉक्स इंडिया ऑफिस बिजनेस समूह के निदेशक प्रिंसी भटनागर ने कहा ‘हम प्रमुख तौर पर सूचना प्रौद्योगिकी चैनल क्षेत्र में 150 चैनल भागीदार बनाएंगे। कंपनी 2008 के दौरान 20 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।’