वॉकहार्ट अस्थिरोग की दवा बेचेगी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 9:56 PM IST

भारतीय बायोटेक कंपनी वॉकहार्ट ने कहा है कि वह देश में अस्थिरोग यानी ऑस्टियोपोरोसिस के इलाज में इस्तेमाल आने वाली दवा की बिक्री करेगी।


वॉकहार्ट ने कहा है कि स्विटजरलैंड की डीएसएम न्यूट्रीशनल प्रोडक्ट्स ने उसे इस दवा का लाइसेंस दिया है। वॉकहार्ट के चेयरमैन हबिल खोराकीवाला ने कहा, ‘यह दवा अपने ऑर्थोपेडिक पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगी।’

ओआरजी आईएमएस से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक भारत में ऑस्टियोपोरोसिस फर्म्यूलेशन का बाजार 250 करोड़ रुपये से अधिक का है।

गौरतलब बात तो यह हैकि अस्थिरोग से जुड़ी दवाओं का यह बाजार 19 फीसदी की दर से बढ़ रहा है। इस बायोटेक कंपनी ने 2009 के मध्य में दवा को लॉन्च करने की योजना बनाई है।

First Published : January 14, 2009 | 10:56 PM IST