टीवीएस मोटर कंपनी ने हाल ही में पेश किए गए एनटॉर्क 150 हाइपर स्पोर्ट स्कूटर के लिए करीब 100 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय किया है। कंपनी का लक्ष्य आने वाले त्योहारों का लाभ लेते हुए प्रीमियम स्कूटर श्रेणी में मांग को बढ़ावा देना है।
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कम्यूटर एवं ईवी कारोबार के प्रमुख अनिरुद्ध हलदर ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा कि कंपनी की रणनीति प्रीमियम स्कूटर की मांग को पूरा करने के लिए उत्पाद और नेटवर्क दोनों में निवेश करने की है। उन्होंने कहा, ‘एनटॉर्क 150 के साथ हम जीएसटी जैसे बाजार में आए बदलावों के बावजूद त्योहारी सीजन की मांग को वृद्धि में बदलने के लिए मजबूत निवेश और एक उत्तरदायी डीलर नेटवर्क द्वारा समर्थित प्रीमियम स्कूटरों पर निवेश दोगुना कर रहे हैं।’
हलदर ने कहा कि एनटॉर्क 150 महज फर्राटा भरने भर नहीं है। इसे मौजूदा समय के अनुसार और बेहतरीन एरोडायनामिक्स के साथ डिजाइन किया गया है ताकि युवाओं खासकर स्टाइल के प्रति सजग उपभोक्ताओं को आकर्षित किया जा सके।
टीवीएस स्पोर्ट स्कूटर श्रेणी में अपनी स्थिति दमदार करना चाहती है, जो वृहद दोपहिया बाजार के मुकाबले तेजी से आगे बढ़ रहा है। एनटॉर्क 150 की पेशकश कंपनी के हालिया अपडेट के बाद हुआ है, जिसमें टीवीएस ऑर्बिटर भी शामिल है और इसे हलदर सभी श्रेणियों में सबसे नया पोर्टफोलियो बताते हैं।