facebookmetapixel
दिल्ली ट्रैफिक अलर्ट! VVIP मूवमेंट से आज कई मार्गों पर डायवर्जन, पीएम मोदी के भाजपा मुख्यालय जाने की संभावनामहंगे IPO में बढ़ते रिस्क पर एक्सपर्ट्स की चेतावनी: निवेशक वैल्यूएशन समझकर ही लगाएं पैसाBihar Election Results: प्रशांत किशोर की बड़ी हार! जन सुराज के दावे फेल, रणनीति पर उठे सवालBihar Results: कैसे हर चुनाव में नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक रणनीति को जरूरत के हिसाब से बदला?ED के समन पर पेश नहीं हुए अनिल अंबानी, बढ़ सकती है मुश्किलें! एजेंसी ने नया नोटिस जारी कियाBihar Assembly Elections 2025: NDA की प्रंचड जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- यह सुशासन की जीत हैBihar Assembly Elections 2025: कई सीट के अंतिम नतीजे घोषित, NDA प्रत्याशियों की जीत का सिलसिला जारीBihar Election Result: बिहार में NDA की जोरदार वापसी, किसानों के लिए किए बड़े वादों पर अब सबकी नजरेंकांग्रेस का सूपड़ा साफ! कभी 196 सीटें जीतने वाली पार्टी आज सिर्फ 1 सीट पर आगे, भविष्य पर फिर उठे सवालMarket This Week: फार्मा-आईटी शेयरों में चमक से इस हफ्ते चढ़ा बाजार, निवेशकों को ₹7 लाख करोड़ का फायदा

बनाएगी ओमान में सबमर्सिबल रिग

Last Updated- December 07, 2022 | 12:00 AM IST

लार्सन ऐंड टुब्रो ओमान में अपने कारोबार को रफ्तार देने के लिए जल्द ही रिग्स, सेमी-सबमर्सिबल्स, एफपीएसओ (फ्लोटिंग प्रोडक्शन ऐंड स्टोरेज ऑफलोडिंग वैसल्स) बनाएगी।


 
कंपनी के निदेशक मंडल के सदस्य के वेंकटरमन ने बताया, ‘हमारी योजना ओमान के अपने केन्द्र में समुद्र से दूर के क्षेत्र के लिए जैक-अप रिग्स, 600 फुट से भी अधिक गहराई वाले पानी में तैरते हुए खुदाई करने वाली रिग्स युक्त जहाज (सेमी सबमर्सिबल्स) और एफपीएसओ बनाने की है।’


उन्होंने बताया कि दो या तीन जैक-अप रिग्स, एक या दो सेमी सबमर्सिबल्स और एक या दो ही एफपीएसओ बनाने की योजना है। एक जैक-अप रिग की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1400 करोड़ रुपये है। इसी तरह एक सेमी-सबमर्सिबल की कीमत 1600 करोड़ रुपये है।


एलऐंडटी की योजना एफपीएसओ पोत के लिए जहाज का निचला हिस्स किसी अन्य कंपनी से बनवाने की है और कंपनी अपने संयंत्र में इसका ऊपरी हिस्सा बनाएगी, जो लगभग 1600 करोड़ रुपये का होगा। कंपनी को फिलहाल ब्रिटेन की एक कंपनी से 1332 करोड़ रुपये में एक जैक अप रिग को नया बनाने का ठेका मिला है।


यहां जैक-अप रिग्स की मरम्मत कर उन्हें नया जैसा बनाने की बहुत मांग है क्योंकि यहां आम तौर पर 15 साल पुराने रिग्स ही मौजूद हैं। उनका कहना है, ‘खाड़ी देशों में ज्यादा से ज्यादा रिग्स लगाने का काम चल रहा है, क्योंकि इन इलाकों में अन्वेषण गतिविधियां जोरों पर हैं।’ रिग बनाने वाली कई कंपनियों ने खाड़ी और एशिया प्रशांत क्षेत्रों में अपनी मशीन वगैरह से काम करने की योजना बनाई है। ठेके पर समुद्र से दूर खुदाई करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी ट्रांसओशन इंक भी यहां डेरा डाल चुकी है।

First Published - May 16, 2008 | 12:16 AM IST

संबंधित पोस्ट