वाहन बनाने के मामले में देश की दिग्गज कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (एमऐंडएम) अपने बहु उपयोगी वाहन जाइलो का इंतजार खत्म करने जा रही है।?कंपनी मंगलवार को बहुप्रतीक्षित जाइलो पर से पर्दा उठा देगी।
जाइलो को पहले इंजेनियो कहा जाता था।?इस वाहन पर से पर्दा यहां एक भव्य कार्यक्रम के दौरान उठाया जाएगा। इस वाहन को पेश करने के लिए इस कार्यक्रम में महिंदा समूह के प्रबंध निदेशक एवं वाइस-चेयरमैन (आनंद महिंद्रा), एमऐंडएम के ऑटोमोटिव क्षेत्र के अध्यक्ष पवन गोयनका भी शामिल होंगे।
कंपनी ने जाइलो का व्यावसायिक उत्पादन पिछले महीने 8 दिसंबर से ही शुरू कर दिया था। फिलहाल कंपनी हर रोज 65 से 68 वाहन बनाती है। अभी तक लगभग 2,500 वाहन बनाए जा चुके हैं जो बुकिंग के लिए तैयार हैं।
लगभग 2 से 3 वाहन देश भर में फैले कंपनी के डीलरों को भेजे जा चुके हैं, ताकि वाहन को पेश करने के पहले दिन से ही कंपनी के शोरूम में बुकिंग के लिए दिखाए जा सकें। सूत्रों ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि जाइलो की बुकिंग 14 जनवरी से शुरू की जाएगी।
एमऐंडएम ने जाइलो की बॉडीशॉप उसके नासिक संयंत्र में ही विस्तार कर बनाई है। कंपनी के नासिक संयंत्र में यूटिलिटी वाहन जैसे स्कॉर्पियो, बोलेरो और मध्य आकार वाली सेडान कार लोगान भी बनाई जाती है।
शुरुआती दौर में लगभग 550 करोड़ रुपये निवेश वाली इस परियोजना यानी जाइलो संयंत्र की सालाना क्षमता 50,000 वाहन होगी।