हॉलीवुड प्रोडक्शन कंपनी वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स इंडिया ने सौन्दर्या रजनीकांत के ओचेर स्टूडियोज के साथ एक विशेष मल्टी-पिक्चर समझौता किया है।
सौन्दर्या जाने-माने दक्षिण अभिनेता रजनीकांत की बेटी हैं।समझौते के तहत ओचेर स्टूडियोज वार्नर ब्रदर्स द्वारा भारतीय बाजार के लिए रिलीज की जाने वाली दक्षिण भारतीय फिल्मों का सह-निर्माण और वितरण करेगा। वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स इंडिया के कंट्री हेड ब्लैज फर्नांडीस ने कहा, ‘सौन्दर्या और ओचेर स्टूडियोज की सृजनात्मक योग्यता हमारे विपणन और वितरण नेटवर्क को मजबूत बनाएगी।’
ओचेर स्टूडियोज की प्रबंध निदेशक सौन्दर्या रजनीकांत ने कहा, ‘ओचेर स्टूडियोज हमेशा गुणवत्तायुक्त कंटेंट निर्माण में उच्च मानकों पर खरा उतरा है और विपणन तथा वितरण क्षेत्र में वार्नर की विशेषज्ञता के साथ यह गठजोड़ फिल्मोद्योग पर निश्चित रूप से असर छोड़ने में सफल होगा।’
ओचेर स्टूडियोज अपनी पहली थ्रीडी फीचर फिल्म ‘सुल्तान दि वारियर’ के निर्माण की प्रक्रिया में व्यस्त है। इस फिल्म का निर्देशन सौन्दर्या कर रही हैं और रजनीकांत इसमें एनीमेटेड अवतार में दिखेंगे। यह फिल्म अगले साल 12 विभिन्न भाषाओं में एक साथ रिलीज की जाएगी।